इमरान ने शरीफ को वापस लाने के लिए कानूनी योजना तैयार करने के दिए निर्देश

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश वापस लाने के लिए अपने सहयोगियों से योजना तैयार करने के लिए कहा है और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं से मौजूदा सरकार के खिलाफ विपक्ष के सभी कदमों को नाकाम कर देने का भी आग्रह किया है।

एक जानकार सूत्र ने डॉन न्यूज को बताया कि खान ने विपक्ष की रणनीति का मुकाबला करने के लिए हाल ही में गठित एक समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश जारी किए।

सूत्र ने कहा कि खान लंदन से शरीफ को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने समिति के सदस्यों को एक कानूनी रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है, क्योंकि पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि के अभाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो को प्रत्यर्पित कराना मुश्किल होगा।

पिछले हफ्ते, आंतरिक और जवाबदेही मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने डॉन को बताया कि उन्होंने शरीफ के देश- प्रत्यावर्तन के लिए ब्रिटिश अधिकारियों को नए सिरे से पत्र लिखे थे। उन्होंने कहा कि उनके प्रत्यर्पण के लिए एक औपचारिक आवेदन भी भेजा गया था।

सूत्र ने आगे कहा कि समिति दैनिक आधार पर बैठक करेगी और संसद, मीडिया व राजनीतिक मंचों पर विपक्ष की चालों का मुकाबला करने के लिए दिन-प्रतिदिन की योजनाएं बनाएगी।

शरीफ लंदन से अपने भाषणों में लगातार सरकार को निशाना बना रहे हैं, जहां वह पिछले साल से उपचार के लिए जमानत मिलने के बाद से रह रहे हैं।

शरीफ ने पहली बार 20 सितंबर को बहुदलीय सम्मेलन को संबोधित किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि विपक्ष प्रधानमंत्री खान के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन लोगों के खिलाफ है, जो 2018 के चुनाव में उन्हें सत्ता में ले आए।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022