लॉकडाउन के बीच अनोखी शादी: दिल्ली से बरात लेकर पहुंचा दुल्हन के घर, बिना पंडित के चौराहे के फेरे लेकर रचाई शादी

Follow न्यूज्ड On  

पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है। ऐसे में कई लोगों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों में से एक शादी (Marriage) करने की भी हैं क्योंकि जिन लोगों की शादी की तारीख नजदीक आ रही हैं वो अब सोच रहे हैं कि लॉकडाउन के चलते शादी कैसे करें। हालांकि ऐसी कई खबरे सामने आई हैं, जब लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए शादी क। इसी तरह लॉकडाउन के बीच शादी करने का एक और दिलचस्प मामला सामना आया है। दरअसल, दिल्ली में रहने वाला एक दूल्हा अपनी शादी के लिए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचा और वहां पर बिना पंडित के अपनी होने वाली दुल्हन के साथ चौराहे के सात चक्कर लगाकर फेरे पूरे कर शादी रचाई है। इलाके में इस अनोखी शादी की चर्चा हर कोई कर रहा है।

खबरें के मुताबिक, युवक की शादी की तारीख नजदीक आ रही थी जिसके बाद दुल्हा दिल्ली से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचा। यहां पर उसने आनंदपुरी इलाके में रहने वाली प्रीति के साथ बिना पंडित और बेदी के मुजफ्फरनगर में स्थित शिवचौक के सात फेरे लिए और हमेशा- हमेशा के लिए जीवनसाथी बन गए।

दिल्ली निवासी कुलदीप सोलंकी नाम के दुल्हे (Groom) की शादी 17 अप्रैल की जानी थी जो लॉकडाउन से पहले से ही तय थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी में समस्या आ रही थी। ऐसे में दूल्हे ने दिल्ली प्रशासन से शादी (Marriage) करने की परमिशन ली और 5 लोगों के साथ अलग अलग दो गाड़ियों में बैठकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गया। गुरुवार को शादी की रस्में अदा करने के बाद रात को ही दूल्हा अपनी दुल्हन (Bride) को लेकर शहर के शिवचौक पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि दुल्हा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से अनुमति लेकर मुजफ्फरनगर शादी करने के लिए गया था। शादी के दौरान पुलिस एलर्ट थी। फेरे लेने के बाद दुल्हा-दुल्हर और उनके साथ मौजूद 5 लोग सेनेटाइज चेंबर (Sanitize Chamber) से होकर गुजरे थे। इसके बाद वे दुल्हन (Bride) को लेकर दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022