IND vs AUS 3rd Test: टिम पेन ने अश्विन को उकसाया तो पत्नी प्रीति ने किया मजेदार ट्वीट, कहा-इग्नोर करो

Follow न्यूज्ड On  

आज यानी 11 जनवरी 2021 को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ हो चुका है। पांच-पांच प्लेयर घायल होने के बाद भी भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में ही उसकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। ये मैच इतना बेहतरीन था कि कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ऑन-एयर ही रो पड़े। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कोई स्‍लेजिंग काम नहीं आई।

विपक्षी टीम ने कई बार भारत को उकसाने की कोशिश की। भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 319 रन था। नाथन लायन समेत ऑस्‍ट्रेलिया के सारे गेंदबाज इस कोशिश में थे कि रवि अश्विन (R.Ashwin) और हनुमा विहारी में से किसी एक को पवेलियन भेजने की कोशिश कर रहे थे। मगर दोनों ने क्रीज पर ऐसा खूंटा गाड़ रखा था कि ऑस्‍ट्रेलियाई परेशान हो गए। फिर कंगारुओं ने अपना वही पुराना गेम शुरू किया। स्लेजिंग का। विकेटों के पीछे से ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पेन ने अश्विन का ध्‍यान भंग करने की कोशिश की। मगर अश्विन ने ऐसा जवाब दिया कि वो कुछ बोल ही नहीं पाए।

दरअसल विकेटों के पीछे से पेन ने अश्विन से कहा कि ‘अब गाबा टेस्‍ट के लिए और इंतजार नहीं होता।’ अगला टेस्‍ट ब्रिस्‍बन के गाबा में ही होना है। इसपर अश्विन ने कहा कि ‘तुम्‍हें भारत में देखने का इंतजार रहेगा। वह तुम्‍हारी आखिरी सीरीज होगी।’ इसके बाद पेन कुछ पल के लिए सकपका गए। इसके बाद उन्‍होंने अश्विन के लिए अपशब्‍दों का प्रयोग किया।

इस घटना के बाद अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन (Prithi Ashwin) ने ट्वीट कर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि, ‘वाओ, कूल रहो अश्विन।’ उन्होंने इसके बाद लिखा कि, “बस यह कल्पना करो कि आध्या सुबह 3 बजे नॉनस्टॉप रो रही है, और इसे अनदेखा करो।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022