IND vs SA: मयंक अग्रवाल का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ठोका पहला दोहरा शतक

Follow न्यूज्ड On  

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vS SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 5 छक्के लगाए। बता दें कि मयंक अग्रवाल भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने भारत में अपनी पहली ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक जड़ दिया।

इससे पहले गुरुवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद अग्रवाल ने अपना शतक 204 गेंदों में पूरा किया था, जिसे उन्होंने अपने दोहरे शतक में तब्दील किया। मयंक अग्रवाल 215 रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।

बता दें कि मयंक ने पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने शानदार 76 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकले लेकिन वह उसे शतक में नहीं बदल सके। मयंक अग्रवाल इससे पहले तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दूसरे दिन चाय के अवकाश तक 5 विकेट गंवाकर 450 रन बना लिए हैं। भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 202 रनों के साथ की थी। पहले दिन रोहित 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर लौटे थे। पहले दिन बारिश के कारण आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका था।

गुरुवार को खेल के दूसरे दिन इन दोनों ने वहीं से शुरुआत की जहां खत्म की थी। बिनी किसी परेशानी के यह जोड़ी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को खेल रही थी। मयंक ने 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन ले अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। रोहित और मयंक आसानी से रन ले रहे थे और बड़े शॉट्स भी लगा रहे थे। रोहित ने भी 76वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन ले अपने 150 रन पूरे किए। इस जोड़ी ने टीम के स्कोर को 300 पार भी पहुंचा दिया। भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट खोया। वह दोहरे शतक से चूक गए और 176 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए।

11 साल बाद सहवाग-द्रविड़ को छोड़ा पीछे

रोहित अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। तभी वह केशव महाराज की बेहतरीन गेंद पर गच्चा खा गए और क्विंटन डी कॉक ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। रोहित ने अपनी पारी में 244 गेंदों का सामना कर 23 चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने मयंक के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए टेस्ट में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैचोें में यह भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले साल 2008 में खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच में पूर्व दिग्गजों की जोड़ी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने मिलकर भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 268 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था जो 11 साल बाद 2019 में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने तोड़ दिया।


विशाखापट्टनम टेस्ट : सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित ने जड़ा पहला शतक

This post was last modified on October 3, 2019 2:48 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022