ICSE Class 10th Result 2019 : आईसीएसई 10वीं रिजल्ट

Follow न्यूज्ड On  

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं के नतीजे मंगलवार 7 मई को घोषित किए जाएंगे। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE 10th Result) नतीजे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस के जरिये हासिल किए जा सकते हैं। नतीजे दोपहर तीन बजे घोषित होंगे। काउंसिल के तहत आने वाले स्कूलों के प्रिसिंपल अपने लॉगइन पासवर्ड से काउंसिल के पोर्टल पर स्कूलों के नतीजे देख सकेंगे। छात्र काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर नतीजे देख सकेंगे।

किसी छात्र को अपना नतीजा एसएमएस के जरिये हासिल करना है तो उसके लिए उसे अपना सात अंकों का यूनीक आईडी मैसेज में टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा। कॉपी री-चेक करने के लिए 13 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं।

ऐसे देखें ICSE 10th Result :

1: वेबसाइट www.cisce.org पर जाएँ।
2: प्रासंगिक परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3: मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
4: आईसीएसई परिणाम 2019 (ICSE 10th Result) डाउनलोड करें।
5: एक प्रिंट आउट आगे प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) साल 1958 में अस्तित्व में आया। लेकिन CISCE बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति साल 1973 में मिली। इसके बाद से सीआईएसई हर साल ISC और ICSE परीक्षा आयोजित करता आया है।

परीक्षा का नाम: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या ICSE परीक्षा 2019

परीक्षा का आयोजक: कॉउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स

पिछले साल कैसा रहा ICSE Result

परीक्षार्थियों की कुल संख्या : 1,84,253

पास परसेंटेज : 98.51%

लड़कियों का पास परसेंटेज : 98.95%

लड़कों का पास परसेंटेज : 98.15%

ICSE Class exam 2018 में नवी मुंबई के सेंट मैरी स्कूल के स्वयं दास ने 99.40% मार्क्स लाकर टॉप किया था।

बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र भी दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 2019 से कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करेगा। इससे आइसीएसई और आइएससी के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर वे फेल हो जाते हैं तो उनको 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा पास करने के लिए साल भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जुलाई में होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

कंपार्टमेंट एग्जाम हर साल जुलाई के तीसरे महीने में होंगे और रिजल्ट अगस्त में आएगा। 12वीं क्लास के वे छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय पास कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे। 10वीं क्लास के ऐसे छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गए हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं।

हर विषय का नंबर जान पाएंगे

10वीं क्लास के छात्र अब हर विषय का अलग-अलग नंबर भी जान सकेंगे। पहले उनको औसत नंबर बताया जाता था। जैसे छात्र विज्ञान का तीन अलग-अलग पेपर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी का एग्जाम देते हैं और हर विषय का अधिकतम अंक 100-100 होता है। अभी तक जो मार्कशीट आती थी उसमें तीनों विषय के अलग-अलग मार्क्स नहीं लिखे होते थे, बल्कि तीनों विषय को विज्ञान के अंदर डालकर औसत अंक लिखा होता था। लेकिन अब छात्र इन तीनों पेपर के अलग-अलग नंबर भी जान पाएंगे। इसी तरह छात्र अंग्रेजी के दो पेपर लैंग्वेज और लिटरेचर का नंबर अलग-अलग देख सकेंगे।

This post was last modified on May 7, 2019 3:18 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022