ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्लीपर कोच का बदला हुलिया, अब बटन से खुलेंगे दरवाजे

Follow न्यूज्ड On  

Indian Railways: भारतीय रेलवे की धीरे-धीरे सूरत बदल रही है। ट्रेनों को यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक बनाने के मद्देनजर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के हिसाब से और आरामदेह बनाने की कोशिश हो रही है। ट्रेनों के बोगियों को नए तरह से डिजाइन किया जा रहा है।

रेल मंत्रालय अब सभी ट्रेनों की नई बोगियों को देश की आधुनिक ट्रेन तेजस के आधार पर बना रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि ये बोगियां वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय रेलवे के प्रोडक्शन यूनिट इंट्रीगल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) चेन्नई और मॉर्डन कोच फैक्टरी (एमसीएफ) रायबरेली में बनाई जाएंगी। बनने के बाद इन बोगियों को प्रीमियम और महत्वपूर्ण ट्रेनों में जोड़ा जाएगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार, धीरे-धीरे इन बोगियों को पूरे रेल नेटवर्क में जोड़ा जाएगा और पुराने डिब्बों से एक्सचेंज कर दिया जाएगा। नई तकनीक से बन रही इन बोगियों को बनाने का लक्ष्य फिलहाल 500 रखा गया है। इन बोगियों की सबसे खास बात यह होगी कि इनके दरवाजे ऑटेमेटिक होगें। इसका मतलब यह है कि ट्रेनें जैसे ही स्टेशन छोड़ेंगी, दरवाजे खुद से बंद हो जाएंगे।

रेल मंत्रालय के अनुसार, ट्रेन के गार्ड के पास दरवाजे का रिमोट होगा। गेट खुले रहने की वजह से जो हादसे होते थे, इस तकनीक के बाद उसमें कमी आएगी और लूटपाट की आशंका भी खत्म होगी। सबसे खास बात यह होगी कि जब तक ट्रेन के सारे दरवाजे बंद नहीं हो जाएंगे, तब तक ट्रेन नहीं चलेगी।

इसके अलावा नए स्लीपर कोच में एक और जबरदस्त तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे पता लगा सकेंगे कि शौचालय का कोई इस्तेमाल कर रहा है या नहीं। सबसे ज्यादा शिकायत टॉयलेट की साफ-सफाई की होती है। इसलिए नए बोगियों में हवाई जहाज की तर्ज पर बायो वैक्यूम टॉयलेट सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022