भारत के जुबिन मेहता ने बनाई है ओर्केस्ट्रा कंडक्टर के तौर पर विश्वभर में पहचान

Follow न्यूज्ड On  

जुबिन मेहता एक विश्व प्रसिद्द ओर्केस्ट्रा कंडक्टर और संगीतकार हैं। भारत के जुबिन को पूर्वी और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के चालक के रूप में जाना जाता है। वह फिलहाल इजराइल फिलहार्मोनिक ओर्केस्ट्रा (Israel Philharmonic Orchestra) और लॉस एंजेलिस फिलहार्मोनिक (Los Angeles Philharmonic) में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।

जुबिन मेहता का जन्म 29 अप्रैल 1936 को मुंबई में हुआ। जुबिन के पिता मेहली मेहता, एक वायोलिन चालक थे। साथ ही वह ‘बॉम्बे स्ट्रिंग क्वार्टेट’ और ‘बॉम्बे सिम्फनी ओर्केस्ट्रा’ के फाउंडर थे। जुबिन का बचपन वेस्टर्न म्यूजिक के इर्द-गिर्द रहा। उन्होंने अपनी संगीत की शिक्षा 18 वर्ष की उम्र में ‘वेन्ना एकडेमी ऑफ़ म्यूजिक’ से शुरू की।

जुबिन को पहला पुरस्कार 1958 में ‘लिवरपूल इंटरनेशनल कंडक्टिंग कम्पटीशन’ में मिला और वह 1 साल के लिए ‘रॉयल लिवरपूल फिलहार्मोनिक’ के असिस्टेंट कंडक्टर बने। वह धीरे धीरे संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाने लगे। जुबिन 1961 से 1967 में ‘मोंट्रियल सिम्फनी’ के म्यूजिक डायरेक्टर रहे और 1962 से 1978 तक लॉस एंजेलिस फिलहार्मोनिक में इसी पद पर रहे। इस तरह वह लगातार दो बड़े नॉर्थ अमेरिकन म्यूजिक ओर्केस्ट्रा में डायरेक्ट करने वाले पहले कंडक्टर बने।

जुबिन ने ओपेरा कंडक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 1964 में ‘गिआकोमो पुकिनी टोस्का’ (Giacomo Puccini’s Tosca) से की। 1968 में मेहता इजराइल फिलहार्मोनिक ओर्केस्ट्रा के पहले चीफ म्यूजिक एडवाईज़र बने और 1981 में इजराइल फिलहार्मोनिक ओर्केस्ट्रा ने उन्हें अपना लाइफटाइम म्यूजिक डायरेक्टर बना दिया।

इसके अलावा जुबिन मेहता 1978 से 1991 तक न्यू यॉर्क फिलहार्मोनिक ओर्केस्ट्रा के म्यूसिक डायरेक्टर रहे। जुबिन ने 1994 में कई यादगार कॉन्सर्ट किये, जिनमें ‘साराजेवो ओर्केस्ट्रा’ और मुंबई व दिल्ली में हुए ‘इजराइल फिलहार्मोनिक ओर्केस्ट्रा’ के कॉन्सर्ट शामिल हैं। जुबिन 1998 से 2006 तक मुनिच के ‘बेवारियन स्टेट ओपेरा’ और बेवारियन स्टेट ओर्केस्ट्रा’ के म्यूजिक डायरेक्टर रहे।  इसके साथ ही जुबिन ने यूरोप और यूनिटेड स्टेट्स के फेमस ओर्केस्ट्रा से सम्बन्ध बनाये रखे।

मेहता को उनके महान काम के लिए कई इंटरनेशनल अवार्डों से सम्मानित किया गया, जिसमें ‘केनेडी सेंटर ऑनर फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट इन द आर्ट्स (2006) और ‘द जापान आर्ट असोसिेऐशन प्रामियम इम्पीरियल अवार्ड’ (2008) शामिल हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022