IPL 2020, RCB vs CSK, Preview: आईपीएल में आज बेंगलोर के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी चेन्नई

Follow न्यूज्ड On  

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020)) में आज बेंगलोर का मुकाबला चेन्नई से होगा। इस सीजन 11 में से आठ मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कोशिश रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत दर्ज कर सम्मान हासिल करने की होगी।

धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के नाम 11 मैचों में छह अंक है। वहीं बेगंलोर ने इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं पहले और दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ल कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के नाम भी इतने ही अंक है।

आईपीएल की तीन बार की चैंपियन सीएसके मौजूदा सीजन में हर विभागों में संघर्ष कर रही है। सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ युवा रुतुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन को अंतिम 11 में शामिल किया, लेकिन दोनों बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गये।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सैम कर्रन के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कर सका। बोल्ट और बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे सीएसके की बल्लेबाजी बेबस नज़र आई। टीम के गेंदबाज भी कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और उसे पहली बार 10 विकेट की हार का सामना करना पड़ा।

सैम कर्रन ने टूर्नामेंट के 11 मैचों में 173 रन और 10 विकेट लिये है। उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सका। वहीं आरसीबी आज के मैच में अपने नेट रनरेट सुधारने की कोशिश करेगी। जिससे टीम को प्लेऑफ में फायदा मिल सके। कोहली टीम राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के खिलाफ लगतार दो जीत दर्जकर शानदार लय में दिख रही है।

एबी डिविलियर्स ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है, वहीं केकेआर के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने उम्दा गेंदबाजी कर फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उन्होंने मेडन ओवर में दो विकेट चटकाये जिससे टीम ने दो बार की चैम्पियन को आठ विकेट से हराया।

इसके अलावा क्रिस मौरिस, इसुरु उदाना और नवदीप सैनी ने बढ़िया गेंदबाजी की हैं। वाशिंगटन सुंदर और युजवेन्द्र चहल जैसे स्पिनरों की मौजूदगी टूर्नामेंट में काफी असरदार साबित हुई है। युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी शानदार लय में है। ऐसे में धोनी की टीम के लिए बेंगलोर को मात देना मुश्किल लग रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स :

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर :

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022