IPL 2021: KKR टीम में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, कोच मैक्कलम ने कही ये बात

Follow न्यूज्ड On  

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCallum)  ने रविवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के मुंबई में खेले जाने वाले वाले मैचों के लिए उनकी टीम में कुछ बदलाव होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम और वेन्यू में बदलाव से उनका अभियान पटरी पर लौटेगा। केकेआर (KKR ) को रविवार को आरसीबी के खिलाफ 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जो इस सीजन में उनकी लगातार दूसरी हार है।

मैक्कलम ने कहा, ‘हमें शायद ऐसे खिलाड़ी चाहिए, जो तारोताजा हों, उम्मीद है कि टीम में कुछ बदलाव होगा। मुंबई में मैच होने से वेन्यू में भी बदलाव होगा।’ केकेआर ने चेन्नई में अब तक तीन मैच खेले है, जिसमें उन्हें पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘नया वेन्यू होगा लेकिन हमें कुछ जगहों पर सुधार करना होगा। हम अगले दो मैचों में अच्छा कर वापसी कर सकते हैं।’

वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में दो विकेट चटकाए, लेकिन केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया जिसकी मैक्कलम ने भी आलोचना की। मैक्कलम ने कहा, ‘हमें उस समय चक्रवर्ती को गेंदबाजी से नहीं हटाना चाहिए था। उस ओवर के बाद उन्हें हटाना गलती थी। हम एबी डिविलियर्स के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे लेकिन हमारा यह प्लान काम नहीं आया।

‘ डिविलियर्स (नॉटआउट 76) और ग्लेन मैक्सवेल (78) की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चार विकेट पर 204 रन बनाने के बाद केकेआर की पारी में आठ विकेट पर 166 रन पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर मैक्कलम ने कहा, ‘ऐसा लग रहा कि वह नए प्लान के साथ आए हैं। वह आत्मविश्वास से भरे लग रहे हैं। उन्होंने मैच को हमारी पकड़ को दूर कर दिया। वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं, विरोधी टीम पर काफी दबाव बनाते हैं।’

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022