इस साल 5 मोबाइल गेम्स का रहा जलवा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| फ्री फायर और कॉल ऑफ ड्यूटी : मोबाइल जैसे बड़े मोबाइल गेम के स्मार्टफोन्स पर आने से मोबाइल गेमिंग के लिए यह साल मील का पत्थर साबित हुआ है।

मोबाइल मार्केट डाटा और विश्लेषक कंपनी एप एनी के अनुसार, 2019 में फ्री फायर को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया।

इस वर्ष सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स में फन रेस 3डी के साथ-साथ सबवे सर्फर्स भी हैं। सबवे सर्फर्स तो इस दशक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम है।

प्रमुख नेटवर्किं ग डिवाइस प्रदाता टेंडा के निदेशक जॉन डोंग ने कहा, “उपभोक्ता काफी बढ़ जाने के कारण यह साल ऑनलाइन गेमिंग के लिए है। आज दुनियाभर में अभी तक सर्वाधिक 3.3 अरब स्मार्टफोन्स होने के कारण ही ऑनलाइन गेमिंग में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज हुई है।”

इस साल के शीर्ष पांच गेम ये हैं–

पबजी मोबाइल : एरीनी ऑफ वेलॉर को पीछे कर टेंसेंट का पबजी मोबाइल दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम बन गया। सेंसर टॉवर के हालिया सर्वे के अनुसार, पबजी मोबाइल का राजस्व साल-दर-साल 652 प्रतिशत बढ़कर 49.6 करोड़ डॉलर हो गया।

कंपनी ने पबजी मोबाइल लाइट भी लॉन्च किया। मूल एप का छोटा वर्जन भारतीय बाजार में जुलाई में आया।

फ्री फायर : फ्री फायर एक शूटर मोबाइल गेम है। यूजर इसमें प्रत्येक 10 मिनट में किसी दूरस्थ द्वीप पर पहुंच जाता है जहां आपके साथ 49 अन्य खिलाड़ी होते हैं और सभी लोग वहां से बचना चाहते हैं। खिलाड़ी पैराशूट से अपने मन से अपना शुरुआती स्थल चुन सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा समय तक सुरक्षित स्थान पर रहना उनका लक्ष्य होता है।

सबवे सर्फर : दुनियाभर में लगभग 2.7 मोबाइल्स पर डाउनलोड हो चुका सबवे सर्फर को एप एनी ने दशक के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एप घोषित किया था।

यह गेम एप एंड्रॅयड, आईओएस, किंडल और विंडो फोन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

कलर बंप : यह रेट्रो ग्राफिक्स और चमकीले वाइब्रेंट रंगों वाला एक आर्केड गेम है। यह गेम दिसंबर 2018 में एंड्रोएड पर और जनवरी 2019 में आईएओएस और वेबजीएल पर लॉन्च हुआ था।

फन रेस 3डी : यह प्रसिद्ध एपीके (एंड्रोएड पैकेज) गेम है। इसमें खिलाड़ी को अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ खतरनाक मार्गो से गुजरना पड़ता है। यह बहुत आसान गेम है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022