जामिया में छात्र व प्रोफेसर के विचारों का टकराव

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली , 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध कर रहे एक प्रोफेसर व छात्र के बीच विचारों का तीखा टकराव सामने आया। सीएए की मुखालफत के लिए जामिया पहुंचे आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर विपिन त्रिपाठी ने कहा कि सीएए असंवैधानिक और देश के लोगों के खिलाफ है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के छात्र शरजील ने त्रिपाठी की दलील खारिज की और कहा कि सीएए संविधान से पहले मुसलमान के खिलाफ है। एएमयू छात्र ने कहा कि सीएए देश लोगों के नहीं, बल्कि मुसलमानों के खिलाफ है।

शरजील ने कहा कि यहां के लोगों ने पाकिस्तान को पंचिंग बैग बना दिया है। पाकिस्तान की तुलना वेटिकन सिटी से करते हुए कहा कि मुसलमान से पाकिस्तान की निंदा की अपेक्षा की जाती है लेकिन किसी ईसाई से वेटिकन सिटी की निंदा करने को क्यों नहीं कहा जाता।

फिजिक्स के नामी प्रोफेसर विपिन त्रिपाठी जामिया के मंच से सीएए का विरोध कर रहे थे। प्रोफेसर ने सभी धर्म व संप्रदाय के लोगों से एकजुट होकर सीएए का विरोध करने को कहा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भारत में हिंदू व मुसलमान को आपस में लड़ाया और जिन्ना जैसे लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया। प्रोफेसर ने कहा कि अब हमें आपस में नहीं बल्कि एकजुट होकर सीएए के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पुलिस, कानून व अन्य सभी साधन है और हमारे पास केवल हमारी एकता है। हमें हर हाल में एकता व अहिंसा को बनाए रखना होगा।

प्रोफेसर के तुरंत बाद जामिया छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के शरजील को आमंत्रित किया। शरजील ने प्रोफेसर त्रिपाठी पर शब्दों से हमला बोला और कहा कि हमारा साथ देना है तो अपना शहर, अपना मोहल्ला बंद कीजिए। हमारे बनाए मंच पर आकर आप भाषण देते हैं, लोगों का भाषण सुनना हमारा मकसद नहीं है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सीएए के खिलाफ लड़ाई में बहुसंख्य समाज भी अपना योगदान दे रहा है।

जामिया के मंच से अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा गया। एएमयू छात्र ने कहा कि अखिलेश यादव बहराइच में घोड़ों की रेस करवा रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली के बाकी हिस्सों में स्कूल और ओखला में कूड़ा साफ करने की यूनिट खुलवाते हैं। एएमयू छात्र ने जामिया के मंच से इसे केवल जामिया और एएमयू की लड़ाई बताया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022