Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने लगाया आरोप तो भड़कीं जान कुमार सानू की मां, कहा- ‘इससे उनके कल्चर का पता चलता है’

Follow न्यूज्ड On  

बिग बॉस के घर में इन दिनों आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट आता रहता है। बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) को लेकर शो में एक नया ट्विस्ट आया है। जान की मां रीता भट्टाचार्य ने निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को उनके आरोपों को लेकर फटकार लगाई है।

निक्की और जान की शो के शुरुआती दिनों में अच्छी दोस्ती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं। एक एपिसोड में निक्की तंबोली ने कहा था कि, जान उनके पर्सनल स्पेस का सम्मान नहीं करते हैं और उनकी सहमति के बिना ही गाल पर किस कर लेते हैं। जबकि उन्होंने इस बात के लिए जान को मना भी किया है।

निक्की ने कहा था, “आपकी पर्सनालिटी उससे अलग है, जिस तरह का दोस्त मैं चाहती हूं। दोस्ती में भी तुम मेरे टाइप के नहीं हो। अब से, मुझे परवाह नहीं है कि आप यहां हैं या नहीं।”

जान की मां ने निक्की के इन आरोपों पर एक इंटरव्यू में कहा है कि, “सच हूं तो, निक्की और जान दोनों अच्छे दोस्त बनने की कोशिश कर रहे हैं और मैं यह देखकर खुश थी। लेकिन जो उन्होंने मेरे बेटे के लिए कहा है, मुझे नहीं लगता है कि उसकी बात से सभी लोग सहमति रखते होंगे। वह सब कुछ एक दर्जे से भी नीचे जाकर कर रही हैं। यह बहुत खराब है।”

उन्होंने आगे कहा, “निक्की ने जो राहुल के साथ टास्क में किया, वह नेशनल शेम है। इसके बाद जो उन्होंने जान के लिए कहा। उससे मुझे बहुत दुख पहुंचा और अपमानित महसूस कर रही हूं। कुछ समय बाद मुझे एहसास हुआ जो लड़की नेशनल टीवी पर राहुल के साथ ऐसा कर सकती है, वह जान के साथ आसानी से कर सकती है। इससे उसके कल्चर, एजुकेशन, बैकग्राउंड और हर चीज का पता चलता है।”

इससे पहले भी जान की मां ने एक इंटरव्यू में निक्की और जान के फ्लर्टी बर्ताव को लेकर कहा था कि, “यह सब मस्ती थी और मुझे मजा आ रहा है। आपको कभी नहीं पता चलेगा कि जान क्या कर रहे हैं। मुझे मजा आ रहा है और लोग भी एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों बहुत यंग हैं। यह अच्छा टाइमपास है, कम से कम दोनों घर के अंदर कुछ कर तो रहे हैं।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022