जाति, धर्म से ऊपर उठकर भारत और इसके लोगों से प्यार करें : केजरीवाल

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लोगों से देश के लिए दिलों में प्यार भरने और किसी भी धर्म या समूह के लोगों से नफरत नहीं करने का आग्रह किया।

  यहां छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “समय की जरूरत है कि आप देश के लिए अपने दिल में प्यार भरें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी एक खास समूह के खिलाफ हमला करें या उनसे नफरत करें।”

उन्होंने कहा, “जो सच्चे देशभक्त होते हैं, उनके पास सच्चा दिल भी होता है। वे सभी से प्यार करते हैं, वे सभी जाति व धर्मो के लोगों को प्यार करते हैं। हमें मनुष्य होने के नाते एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए और धर्म व जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए।”

आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा कि वह भारत को विश्व में सबसे श्रेष्ठ देश के रूप में देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “जब स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर की तो उनका सपना क्या रहा होगा?”

केजरीवाल ने कहा, “कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर स्वतंत्रता सेनानी ये जानते कि स्वतंत्रता के बाद देश को इस तरह से बर्बाद कर दिया जाएगा, तो क्या वह अपनी जिंदगी की कुर्बानी देने के लिए सहमत होते।”

उन्होंने कहा कि 70 वर्षो तक गरीबों को शिक्षा से महरूम रखा गया और यहां तक कि मध्यम वर्ग के लोग भी समुचित और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाए।

उन्होंने कहा, “राजनीतिक पार्टियों ने देश को तबाह कर दिया है।”

आप प्रमुख ने कहा, “स्वतंत्रता के 70 सालों बाद क्या हम कह सकते हैं कि देश ने उनलोगों के सपने को पूरा किया है, जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया था?”

केजरीवाल ने इसके बाद 2015 में दिल्ली विधानसभा में आप की ऐतिहासिक जीत के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, “दिल्ली ने चार वर्ष पहले एक नई तरह की सरकार को चुनकर बदलाव लाने का निर्णय किया था। दिल्ली की मौजूदा सरकार एक क्रांति है।”

केजरीवाल ने कहा, “मुझे अपने कार्यकाल के चार वर्ष बाद यह कहने में काफी गर्व महसूस हो रहा है कि अगर किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे अच्छी शिक्षा और समुचित व सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाती हैं।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है और उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ रहा है। सरकार लोगों को चौबीसों घंटा और सस्ती बिजली दे रही है।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर दिल्ली सरकार के कामों में बाधा डालने का आरोप भी लगाया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022