Jack Ma: अचानक सामने आये दो महीने से लापता अलीबाबा और Ant के को- फाउंड जैक मा, जानिए क्या कहा

Follow न्यूज्ड On  

Jack Ma: अलीबाबा (Alibaba) और Ant के को- फाउंडर जैक मा (Ant-Co-Founder Jack Ma) कई दिनों तक लोगों की नजरों से गायब होने के बाद एक बार फिर से दिखाई दिए हैं। चीन के सबसे जाने-माने उद्यमी ने बुधवार को एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में शिक्षकों को संबोधित किया। एक एनुअल फंक्शन में जैक मा ने ग्रामीण शिक्षकों की उपलब्धियों पर बात की। जैक मा (Jack Ma) के सामने आने के बाद फिर से अफवाहों को हवा मिलने की संभावना है।

बीते दिनों ही खबर आई थी कि उनकी कंपनियों के खिलाफ चीनी सरकारी एंजेसिंया लगातार जांच कर रही है और अरबपति बीते दो महीने से लापता है। अलीबाबा और आंट ग्रुप के मालिक जैस पिछले दो महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए और वो कहां थे , इसकी पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं हैं।

दुनिया में बढ़ते दबाव के बाद चीन के सरकारी भोंपू ग्‍लोबल टाइम्‍स ने जैक मा एक वीडियो जारी किया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स के मुताबिक जैक मा ने बुधवार को चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो लिंक के जरिए संवाद किया है। जैक मा ने शिक्षकों से कहा, ‘जब कोरोना वायरस खत्‍म हो जाएगा तो हम फिर मिलेंगे।’

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने जैक मा को इंग्लिश टीचर से उद्यमी बनने वाला बताया है। जैक मा के परिचय में अलीबाबा का जिक्र नहीं किया गया जिसकी स्‍थापना खुद उन्‍होंने की है। चीन में अफवाहों का बाजार गरम है कि जैक मा की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण चीन सरकार अपने हाथ मे ले सकती है। इससे पहले दुनियाभर में मशहूर चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक जैक मा के गायब होने के बाद से कई तरह से सवाल खड़े हो गए थे। जैक मा ने देश के ‘ब्‍याजखोर’ वित्‍तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की पिछले साल अक्‍टूबर में कड़ी आलोचना की थी।

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी अरबपित जैक मा अपने भाषणों के लिए काफी लोकप्रिय है। जैक मा का एक शो है ‘अफ्रीका के बिजनेस हीरोज’ जिसे उन्हीं की कंपनी प्रोड्यूस करती है। जैक मा को इस शो के फाइनल में बतौर जज शामिल होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर उनका नाम हटा लिया गया। इतना ही नहीं शो के पोस्टर से भी उनकी तस्वीर हटा ली गई। इसके अलावा जैक मा का कई यूनिवर्सिटी और अन्य जगहों पर भी बतौर वक्ता शामिल होना था, लेकिन वहां से भी उनका नाम हटा लिया गया।

आंट ग्रुप को कारोबार में सुधार का आदेश

जैक मा तभी से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं, जब से चीन में एकाधिकारवाद को खत्म के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए गए हैं। और उनकी कंपनी अलीबाबा को भी जांच के दायरे में रखा गया है। कई पश्चिमी मीडिया प्लेटफॉर्म बीते करीब दो महीनों से जैक मा को लापता बता रहे थे। इससे पहले देश के वित्तीय नियामक प्राधिकरण ने आंट ग्रुप (Ant Group) को भी अपने कारोबार में सुधार करने का आदेश दिया था।

निशाने पर क्यों थे जैक मा?

दुनियाभर में करोड़ों लोगों के आदर्श रहे जैक मा ने सरकार से आह्वान किया था कि ऐसे सिस्‍टम में बदलाव किया जाए जो ‘बिजनस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने’ का प्रयास करे। उन्‍होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को ‘बुजुर्गों लोगों का क्‍लब’ करार दिया था। इस भाषण के बाद चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी भड़क उठी। इसके बाद मा के बिजनस के खिलाफ असाधारण प्रतिबंध लगाया जाना शुरू कर दिया गया।

This post was last modified on January 20, 2021 11:13 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022