JNV Admission 2019: नवोदय विद्यालय 11वीं में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेदन

Follow न्यूज्ड On  

10वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन का बेहतर मौका है। नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास की खाली सीटों पर नामांकन के लिए पंजीकरण 13 मई, 2019 से शुरू हो चुका है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून, 2019 है। दाखिला लेने वाले छात्र साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी, स्काउट ऐंड गाइड्स और स्पोर्ट्स एवं गेम्स के लिए अतिरिक्त वेटेज मिलेगा।

पात्रता
  1. जिस जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेना चाह रहे हैं, वह जिस राज्य और जिले में है, उसी राज्य और जिले के सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विद्यालय में छात्र ने शैक्षिक सत्र 2018-19 में 10वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की हो।
  2. आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा न हो और 13 साल से कम न हो यानी 1 जून, 2001 से 31 मई, 2005 (दोनों तारीखें शामिल हैं) को पैदा हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  3. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समेत सभी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए शर्त

  • शैक्षिक सत्र 2018-19 में आवेदक द्वारा 10वीं क्लास में प्राप्त अंक और नवोदय विद्यालय समिति की दाखिले की शर्त के आधार पर दाखिला होगा।
  • पहले जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और खाली सीटों के मुताबिक विद्यार्थियों का चयन होगा।
  • जिला स्तर पर जेएनवी की खाली सीटों के मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद राज्य स्तर की एक सामान्य मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

इस प्रकार करें आवेदन

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की 11वीं में दाखिले के पोर्टल www.nvsadmissionclasseleven.in पर जाएं।
  • आवेदन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब आप पोर्टल पर जाएंगे तो बॉक्स दिखेगा। एक में Important note और दूसरे में FOR CANDIDATES दिखेगा।
  • FOR CANDIDATES के नीचे Candidate to click here for Registration – Phase I लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें मांगी गई डीटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें। यहां से आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
  • अब उस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें। यहां आपको पर्सनल डीटेल्स, सिग्नेचर, पैरंट का सिग्नेचर, कैंडिडेट्स का फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • तीसरे नंबर पर मार्कशीट की स्कैन फोटोकॉपी अपलोड करें। फॉर्म को जमा करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका एक प्रिंट आउट ले लें।

This post was last modified on May 16, 2019 1:40 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022