जेजीयू ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विश्वविद्यालयों से किया करार

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली/सिडनी, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) ने सात ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के साथ करार किया है। यह दुनिया की शीर्ष तीन प्रतिशत विश्वविद्यालयों में से एक है। मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंगलैंड, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकैसल, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी और वेस्टन सिडनी यूनिवर्सिटी यह सभी एमओयू साइन करने वाले सात विश्वविद्यालय हैं।

गौरतलब है कि इनमें से दो विश्वविद्यालयों का स्थान दुनिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में शामिल है।

ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी सिडनी स्थित गवर्नर हाउस में न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर मार्गरेट बेजले ने की।

गवर्नर मार्गरेट बेजले ने कहा, “गवर्नर हाउस में न्यू साउथ वेल्स के कई विश्वविद्यालयों और ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के दौरान न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर के रूप में मुझे मेजबानी करने का मौका मिला, इसके लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “इन साझेदारियों से भारतीय और न्यू साउथ वेल्स के छात्रों और संकाय सदस्यों को लाभ होगा। वे शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही वे उन महत्वपूर्ण कड़ियों को बढ़ावा देने में मददगार सिद्ध होंगे, जिनसे हमारे दो देशों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा।”

साझेदारी के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में पीएचडी से इतर संकाय सदस्यों और छात्रों का पठन-पाठन, ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम, संयुक्त शिक्षण, संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त सम्मेलनों और संयुक्त प्रकाशनों को भी बढ़ावा मिलेगा।

जेजीयू के बड़े दृष्टिकोण के एक भाग के रूप में सी. राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ मजबूत अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित करने के लिए इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022