झारखंड : बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब

Follow न्यूज्ड On  

देवघर, 29 जुलाई (आईएएनएस)| सावन मास के दूसरे सोमवार पर खास संयोग बनने के कारण सुबह से ही सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है। पूरा माहौल ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ की गूंज से भक्तिमय हो गया है। इस बीच, झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा बैद्यनाथ धाम में अब तक एक अनुमान के मुताबिक 60 हजार ज्यादा श्रद्घालु ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके हैं।

बिहार के सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का पवित्र जल लेकर 105 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा कर कांवड़िए बैद्यनाथ धाम पहुंचकर कामना लिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। सोमवार तड़के तीन बजे कांचा जल पूजा और विशेष पूजा के बाद चार बजे से भक्तों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया।

देवघर के जिलाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने आईएएनएस को बताया कि सुबह 10 बजे तक एक अनुमान के मुताबिक 60-65 हजार ज्यादा कांवड़िये कामना लिंग पर जलाभिषेक कर चुके हैं। कांवड़ियों के आने का सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है। उन्होंने बताया कि रात 10 बजे तक आने वाले श्रद्घालु जलाभिषेक कर सकेंगे।

इधर, मेला क्षेत्र में सुरक्षा की कमान संभाल रहे देवघर के पुलिस अधीक्षक एन.के. सिंह ने सोमवार को बताया कि कांवड़ियों की लंबी कतार अभी तक लगी हुई है और उनका आना जारी है।

उन्होंने बताया कि सावन के पहले सोमवार को करीब 1.75 लाख से ज्यादा भक्तों ने यहां जलाभिषेक किया था और दूसरे सोमवार को यह संख्या ढाई से तीन लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। लोग रविवार देर रात से ही पंक्तिबद्घ हो गए। फिलहाल यह पंक्ति करीब 14 किलोमीटर लंबी है और लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित दुर्लभ मिश्र ने आईएएनएस को बताया, “इस बार सावन की इस सोमवारी और प्रदोष व्रत एक साथ होने से दुर्लभ संयोग बन रहा है। सावन, शिव, सोमवार और प्रदोष का दुर्लभ योग बन रहा है। इस कारण इस सोमवारी को व्रत, भगवान शिव की पूजा, जलाभिषेक और रूद्राभिषेक अधिक फलदायी हैं।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022