झारखंड चुनाव : अपराह्न् 1 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान (लीड-3)

Follow न्यूज्ड On  

रांची, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए यहां 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक जारी है। अपराह्न् एक बजे तक 44़ 65 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। झारखंड निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा 54़ 53 प्रतिशत मतदान चंदनकियारी विधानसभा सीट पर और सबसे कम 32़ 35 प्रतिशत मतदान बोकारो सीट पर दर्ज किया गया। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

इस चरण में 23 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 221 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और लगभग 48 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार बोकारो सीट पर हैं, जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार निरसा सीट पर हैं।

कुल 15 में से तीन -देवघर, जमुआ और चंदनकियारी- सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 12 सीटें सामान्य हैं।

देवघर, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिलों की 15 सीटों पर कुल 47,81,422 मतदाता हैं।

जहां 10 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा, वहीं शेष सीटों- जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी पर मतदान अपराह्न् तीन बजे खत्म हो जाएगा।

इस चरण में कुल 6,101 मतदान बूथों में 4,296 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 405 बूथों को अति संवेदनशील, वहीं गैर-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 546 बूथों को अतिसंवेदनशील और 2,665 बूथों को संवेदनशील चिह्न्ति किया है।

प्रमुख उम्मीदवारों में श्रम मंत्री राज पालीवार, पर्यटन विकास मंत्री अमर कुमार बउरी, रागिनी सिंह, राज किशोर महतो और ढुल्लो महतो शामिल हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022