झारखंड में 5 सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

 रांची, 20 जुलाई (आईएएनएस)| झारखंड की सरायकेला-खरसावा जिला पुलिस ने शनिवार को पांच सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल रहे चार माओवादी गुरिल्लाओं को गिरफ्तार किया।

  गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सुशील टुडू, बुधराम मांझी, श्रीराम मांझी और रामू लोहरा शामिल हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन के साथ ही मारे गए सुरक्षाकर्मी का एक सिम कार्ड भी जब्त किया है।

कोल्हान रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “पांच सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल चार माओवादी गुरिल्लाओं को एक पुलिस दल ने गिरफ्तार किया है। सुनील टुडू को टीम द्वारा ईचागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। उसी की मदद से अन्य माओवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने कहा, “इन चार कट्टर माओवादियों की गिरफ्तारी उस मामले में एक बड़ी सफलता है, जिसमें हमारे पांच बहादुर जवानों ने अपनी जान गंवाई। घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने तक और गहन अभियान चलाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं होगा, तब तक इलाके में तलाशी अभियान और अधिक तेजी से जारी रहेगा।”

पुलिस के अनुसार, 14 जून को सरायकेला-खरसावा जिले के कुकरू हाट में महाराज परमानिक माओवादी समूह द्वारा पांच सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। माओवादियों द्वारा तीन सदस्यों वाले सात समूहों का गठन किया गया था।

पुलिस ने बताया कि वे मोटरसाइकिल पर बाजार पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों पर उस समय हमला किया, जब वे कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। उन्होंने पहले सुरक्षाकर्मियों को तेज धार वाले हथियारों से मारा और बाद में उन्हें पिस्तौल और रिवॉल्वर जैसे छोटे हथियारों से गोली मार दी। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के हथियार, धन और अन्य चीजें भी लूट लीं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022