जीएसटी राजस्व मार्च में 1.06 लाख करोड़ के उच्चतम स्तर पर

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व संग्रह बीते महीने मार्च में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त मंत्रालय अनुसार, जीएसटी राजस्व संग्रह मार्च में 1,06,577 करोड़ रुपये हुआ, जोकि जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक सबसे ऊंचा मासिक संग्रह का स्तर है।

पिछले साल मार्च में जीएसटी राजस्व संग्रह 92,167 करोड़ रुपये हुआ था जिसके मुकाबले बीते महीने राजस्व संग्रह में 15.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।

मार्च के जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी संग्रह 20,353 करोड़ रुपये, एसजीएसटी संग्रह 27,520 करोड़ रुपये, आईजीएसटी संग्रह 50,418 करोड़ रुपये (इसमें आयात पर संग्रहित 23,521 करोड़ रुपये भी शामिल है।) और उपकर 8,286 करोड़ रुपये (इसमें आयात पर संग्रहित 891 करोड़ रुपये भी शामिल है।)

फरवरी महीने के लिए 31 मार्च तक कुल 75.95 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए।

वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में राजस्व संग्रह में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.3 फीसदी का इजाफा हुआ। वित्त वर्ष के आखिरी महीने में अस्थायी निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को कुल 47,614 करोड़ रुपये सीजीएसटी के लिए और 51,209 करोड़ रुपये एसजीएसटी के लिए प्राप्त हुए।

वित्त वर्ष 2018-19 में जीएसटी राजस्व का मासिक औसत 98,114 करोड़ रुपये रहा जोकि वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले 9.2 फीसदी अधिक है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022