‘जीजाजी छत पर हैं’ की कामयाबी से उत्साहित हैं हिबा नवाब

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)| हिबा नवाब इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और उनके पास खुश होने की वजह भी है। इलायची के रूप में उनके किरदार और सोनी सब पर उनके शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा कर लिया है। एक ऐसी इंडस्ट्री जहां कई बड़े-बड़े शोज शुरू होते हैं और बंद हो जाते हैं, ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे एक फैमिली एन्टरटेनमेंट शो ने अपनी एक पहचान बनाई है।

इस बारे में हिबा नवाब ने कहा, “यह सोचकर काफी अच्छा लग रहा है कि ‘जीजाजी छत पर हैं’ ने एक साल पूरा कर लिया है और जल्द ही 300 एपिसोड्स पूरे करने वाला है। इस शो को हमारे दर्शकों, खासतौर से बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। एक टीम के रूप में मुझे बहुत खुशी हो रही है और हम उनके चेहरों पर मुस्कुराहट लाने में सफल हुए हैं। मैं ‘जीजाजी छत पर हैं’ की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इसे बेहतरीन बनाया है और यह मेरा किया गया अब तक का सबसे पसंदीदा शो है।”

हिबा इस शो में दिल्ली के चांदनी चौकी की एक चुलबुली लड़की ‘इलायची’ की भूमिका निभा रही हैं।

हिबा ने कहा, “मुझे इलायची की भूमिका निभाकर मजा आ रहा है। इलायची जिंदगी से भरपूर है, हमेशा हंसती रहती है और उसका जीवन रंगों से भरा है। वह एक प्रैंकस्टर है, जबकि मैं अपनी छवि को लेकर काफी सतर्क रहती हूं और मुझे इस बात की चिंता रहती है कि यदि मैं किसी के साथ प्रैंक करूंगी, तो मेरे साथ क्या होगा। लेकिन इलायची हिम्मती और स्पॉन्टेनियस है, इसलिये मुझे यह किरदार वाकई में पसंद है।”

शोज और असली जिंदगी, दोनों ही जगहों पर हिबा पापा की लाड़ली हैं।

हिबा ने कहा, “पता नहीं क्यों, लेकिन मेरे पापा को लगता है कि मैं असली जिंदगी में बिल्कुल इलायची जैसी हूं, जोकि असल में मैं नहीं हूं, क्योंकि मैं इलायची की तरह अपने पापा को परेशान नहीं करती। शुरूआत में मैं इलायची को लेकर असमंजस में थीए क्योंकि मैं वाकई में ऐसी नहीं हूं। लेकिन जब डायरेक्टर ‘एक्शन’ बोलते हैं, तो पर्दे पर अभिनय स्वभाविक रूप से हो जाता है।”

लेकिन ‘जीजाजी छत पर हैं’ की कामयाबी पूरी टीम का प्रयास है। हिबा ने आगे कहा, “यह पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है। ‘जीजाजी छत पर हैं’ का परिवार और सेट मेरे लिये दूसरे घर की तरह है। यहां पर मेरा सबसे अच्छा दोस्त, एक मां, एक पापा हैं और हम सभी साथ में काफी मस्ती करते हैं।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022