जिम्मेदार अधिकारियों को साथ लेकर समस्या का निराकरण करें : राज्यपाल

Follow न्यूज्ड On  

 लखनऊ , 5 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि समस्याओं का निदान संवाद से हो सकता है, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों को साथ लेकर समस्या का निराकरण करें।

  पटेल ने बुधवार को राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके मंत्रिमंडल के समस्त कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्यमंत्रियों को आमंत्रित किया और उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता को सरकार से बहुत अपेक्षाएं होती हैं। मेरिट के आधार पर काम करें। जिम्मेदार अधिकारियों के साथ लेकर समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर गांव की साक्षरता को चिन्हित करें तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए माता-पिता को प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि पत्रावलियों का निस्तारण समय से करें तथा अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देशित करें। निर्माण कार्य में समय-सीमा निर्धारित करें तथा निर्माण स्थल की नियमित समीक्षा करें। सरकारी विभाग आपसी समन्व्य से विकास कार्य में सहयोग दें तथा परस्पर तालमेल से काम करें। प्राथमिक शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रवेश समय से और एक साथ हो ताकि बाद में प्रवेश लेने वाला बच्चा पढ़ाई में न पिछड़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा में ‘ड्राप आउट’ न हो इसके लिए विशेष प्रयास करें।

राज्यपाल ने टी़ बी़ ग्रस्त बच्चों को गोद लेने के मामले में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की बात कही। काम करने से अच्छे परिणाम निकलते हैं। राजभवन के अधिकारियों ने 25 टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लिया है, आप भी स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बनें।

राज्यपाल ने किसानों की समस्या, राजस्व से जुड़े मामले, कुपोषण, शिक्षा आदि को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री पद की यात्रा का उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद के प्रभारी मंत्री अपने जिले के टी़ बी़ ग्रस्त बच्चों को स्वयं भी गोद लें और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी गोद लेने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा, राजस्व, बाल विकास एवं महिला कल्याण से जुड़े मंत्रीगण राज्यपाल से मिलकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा इससे कार्य संस्कृति का नया नजरिया मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य की समस्त योजनाओं के बारे में राज्यपाल को विस्तार से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन, वृद्घावस्था एवं निराश्रित महिला योजना, कन्या विवाह, इंवेस्टर्स समिट, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, एक जिला-एक उत्पाद योजना, पर्यटन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, अप्रवासी दिवस सम्मेलन आदि पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रयागराज में आयोजित कुम्भ 2019 पर एक कॉफी टेबल बुक ‘मानवता की अमूत सांस्कृतिक धरोहर’ का विमोचन भी किया गया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022