Jindal Global University internship जिंदल स्कूल ने इंटर्नशिप के लिए 20 एनजीओ संग किया करार

Follow न्यूज्ड On  

Jindal Global University internshipओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले जिंदल स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर (जेएसएए) ने कई प्रतिष्ठित संगठनों और संस्थानों के साथ करार किया है, जिससे आने वाले समय में अपने यहां के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के तमाम अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्कूल में पाठ्यक्रम के अलावा विद्यार्थियों को अपने पसंद के हिसाब से किसी एक विषय को चुनने की आजादी दी गई है। निकट भविष्य में इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से यहां के स्टूडेंट्स को पेशेवर जिंदगी से जुड़ने में मदद की जाएगी। उन्हें इस कार्यकाल के दौरान उनके लिए उपयोगी कई प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

जेएसएए ने जिन संगठनों संग करार किया है, उनमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, नीमराना होटल्स, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल (सीआईडीसी), एटीओ आर्किटेक्चर, अर्बन आर्किटेक्चर लैब, टीआरआईपीपी, आईआईटी दिल्ली, हैदराबाद अर्बन लैब, स्कैन द वल्र्ड फॉर माय मिनी फैक्ट्री, मैकगिल यूनिवर्सिटी, अशोका ट्रस्ट फॉर इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट (एटीआरईई), हरमन मिलर, सीबीआरई, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई), जेएलएल, मंडला लाइटिंग, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन, स्टिर वल्र्ड, स्पेस डिजाइन कंसल्टेंट्स, स्कैन द वल्र्ड, रेरेती फाउंडेशन फॉर म्यूजियम एंड गैलरीज, सेंटर फॉर आर्ट एंड सोशल प्रैक्टिस (सीएएसपी), ओपस इंडिगो और जैकफ्रूट रिसर्च एंड डिजाइन शामिल हैं।

ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति सी. राजकुमार ने इस समझौता ज्ञापन के पहले सेट की घोषणा करते हुए कहा, “यह एक शानदार अवसर है जिसे जिंदल स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर (जेएसएए) के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। इसका मकसद इंटर्नस के तौर पर नई-नई शिक्षाओं के माध्यम से अपने क्षेत्र में अनुभव का प्रसार करना है। इंटर्न आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइन, सामुदायिक योजना और विकास व अर्बन डिजाइन के क्षेत्र में अग्रणी संगठनों में पेशेवर शिक्षा से रूबरू होकर वे अपने भविष्य की नींव रखेंगे।”

इस पर जेएसएए के डीन प्रोफेसर थॉमस माइकल ने कहा, “अनिश्चितता की इस घड़ी में सहयोग और साझेदारी से भविष्य को लेकर आशाएं बढ़ जाती हैं। जेएएसएए और संगठनों के बीच हुए इस समझौते से आने वाले बेहतर कल की उम्मीद रखी जा सकती है।”

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022