जिंदल स्टेनलेस ने चेन्नई में रेलवे के लिए प्रतिबद्ध इकाई शुरू की

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय रेल के साथ सुदृढ़ सम्बन्ध का प्रदर्शन करते हुए जिंदल स्टेनलेस ने अपनी सहायक कंपनी जेएसएल लाइफस्टाइल लि. के जरिये चेन्नई में रेलवे के लिए अपनी पहली प्रतिबद्ध इकाई शुरू की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिंदल स्टेनलेस ने एक बयान में कहा, “मरैमलाई नगर के इंडस्ट्रियल एस्टेट में दो एकड़ में फैली यह नई रेल इकाई चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) को रेल कोच के उत्पादन के लिए उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील पुर्जो की ‘जस्ट-इन-टाइम’ आपूर्ति करेगी।”

बयान में कहा गया, “यह इकाई आधुनिकतम रोबोटिक स्पॉट वेल्डिंग गन से लैस है जो बेहद सटीक और समरूप तरीके से काम करती हैं। ये स्वचालित गन वेल्डिंग का काम तेजी से करती है जिससे न्यूनतम अवगुणों के साथ स्टेनलेस स्टील पुर्जो की आपूर्ति समय पर हो सकेगी। साथ ही आईसीएफ चेन्नई से इस इकाई के करीब होने से लागत कम होगी। इससे पहले इन स्टेनलेस स्टील पुर्जो की आपूर्ति जिंदल स्टेनलेस की हरियाणा स्थित पथरेड़ी इकाई से की जाती थी।”

जेएसएल लाइफस्टाइल लि. की प्रबंध निदेशक दीपिका जिंदल ने कहा, “जिंदल स्टेनलेस और भारतीय रेल का सम्बन्ध दो दशक पुराना है। हमने चेन्नई में अपनी इकाई की स्थापना कर इसे और मजबूत किया है और उम्मीद है कि इस नए कदम के साथ हम कई नए मुकाम हासिल करेंगे। रेलवे के साथ हमारा सम्बन्ध उच्च गुणवत्ता की मजबूत बुनियाद पर कायम है और हमारे उत्पाद हमेशा से इस बुनियाद को सशक्त करते रहे हैं। फिलहाल हमने सालाना करीब 4,800 टन फेब्रिकेशन के साथ अपना परिचालन शुरू किया है और अगले कुछ वर्षो में इसे 7,200 टन तक बढ़ाया जाएगा।”

कंपनी ने बताया कि यह रेल इकाई आईसीएफ, चेन्नई के लिए रेलवे कोच से सम्बंधित साइड-वाल, रूफ आर्क, ट्रफ फ्लोर और रिटेंशन टैंक जैसे हिस्सों का उत्पादन करेगी। इन स्टेनलेस स्टील पुर्जो का उपयोग एलएचबी (लिंक हॉमैन बुश) मॉडल और अन्य प्रकार के कोच विनिर्माण में किया जाएगा।

कंपनी को इस इकाई से सालाना करीब 100 करोड़ रुपये की आरंभिक आय की उम्मीद है। उत्पादन क्षमता 7,200 टन हो जाने पर कंपनी की आय सालाना करीब 300 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। इस रेलवे इकाई के परिचालन का प्रबंधन रेलवे फेब्रिकेशन में उच्च कौशल प्राप्त कर्मचारी करेंगे।

दरअसल, जिंदल स्टेनलेस हाल ही में निर्मित भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी, ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ के कोच के निर्माण के लिए स्टेनलेस स्टील के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में शामिल था। इस रेलगाड़ी का विनिर्माण भी आईसीएफ की चेन्नई इकाई में हुआ था।

भारतीय रेलवे ने अगले चार-पांच सालों में सालाना करीब 10,000 स्टेनलेस स्टील कोच के उत्पादन की योजना बनाई है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022