जम्मू-कश्मीर के 19 युवाओं को घर वापसी का इंतजार

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 13 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर की एक कोरियर कंपनी में काम करने वाले 19 युवा जम्मू-कश्मीर अपने घरों को वापस जाना चाहते है और वे इसके लिए पैदल चल पड़े हैं। उन्होंने लगभग 200 किलोमीटर का रास्ता तय भी कर लिया है। वर्तमान में भोपाल के पास रुके हैं। साथ ही उन्हें जम्मू भेजने के प्रयास हो रहे हैं।

कोरोना महामारी के चलते कामधंधे बंद हो गए हैं और कामगार अपने घरों को लौट रहे है। इंदौर की कोरियर कंपनी में काम करने वाले 19 युवाओं ने अपने घर की ओर पैदल चलना शुरू कर दिया है। इनके पास कोरियर कंपनी ने एक पत्र दिया है जिसमें सभी के नाम और अन्य ब्यौरा है।

इन 19 युवाओं में से एक रघुवीर ने आईएएनएस को बताया, “कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद से वे इंदौर में ही थे। काम धंधा बंद होने के बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर लौटने का मन बनाया है। इसी लिए इंदौर से पैदल निकले। विदिशा बायपास पर सामाजिक संगठन ने रोका और मदद का भरोसा दिलाया है। अगर बस आदि की व्यवस्था नहीं होती है तो पैदल ही चल देंगे।”

सामाजिक कार्यकर्ता सीमा कुरुप का कहना है, “इंदौर की कोरियर कंपनी में काम करने वाले 19 युवा जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। ये लोग इंदौर से सड़क मार्ग से पैदल चलकर जम्मू की ओर बढ़ रहे थे। इन्हें विदिशा बायपास पर एक ढाबे पर रोका गया है। उनके खाने आदि का इंतजाम भी किया गया है।”

सीमा के अनुसार उनकी भोपाल के प्रशासनिक अधिकारियों से इस संदर्भ में कोई बात नहीं हो पाई है, इन जम्मू कश्मीर युवाओं की सूचना ट्विटर के माध्यम से दी गई है। जम्मू कश्मीर के अधिकारियों से जरूर संवाद हुआ है। उधमपुर के जिलाधिकारी को युवाओं की ओर से आवेदन भेजा गया है, जिस पर उन्होंने मदद का भरोसा दिलाया है।

वहीं सूखी सेवनियां थाना क्षेत्र की प्रभारी शिवानी चतुर्वेदी ने आईएएनएस को बताया, “जम्मू कश्मीर के युवाओं के उनके क्षेत्र में रुके होने की कोई सूचना नहीं है, फिर भी वे पता करा रही हैं।”

ज्ञात हो कि राज्य सरकार की ओर से पूर्व में जम्मू -कश्मीर के छात्र और यहां नौकरी कर रहे लोगों को बसों के जरिए वापस भेजा गया है। वहीं राज्य सरकार ने यह तय किया है कि राज्य की सीमा में कोई भी पैदल नहीं चलेगा, उनको बस आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। राज्य की सीमा के भीतर और दूसरे राज्य की सीमा तक उन्हें बस आदि के जरिए भेजा जाएगा।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022