जो बाइडेन ने पूर्व कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकारा

Follow न्यूज्ड On  

न्यूयॉर्क, 2 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें सिरे से नकार दिया है।

1993 में बाइडेन के सीनेट कार्यालय में सहायक कर्मचारी रहीं टेरा रीड ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

बाइडेन ने इसका खंडन करते हुए कहा, “मैं साफ तौर पर कह रहा हूं ऐसा कभी भी नहीं हुआ। ”

बाइडेन के डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने की संभावना है। इन आरोपों ने और महिलाओं पर उनकी पहले की कुछ टिप्पणियों ने चुनाव अभियान में पार्टी को मुश्किल स्थिति में ला दिया है।

हालांकि, बाइडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी की कई महिला नेताओं का समर्थन मिला है।

आरोप को खारिज करते हुए स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडेन को ईमानदार और अमेरिकी लोगों की चिंता करने वाला शख्स बताया और उनकी उम्मीदवारी के लिए समर्थन व्यक्त किया।

वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैकार्थी ने पेलोसी को पाखंडी बताया।

टेरा रीड ने मार्च में आरोप लगाया कि 1993 में बाइडेन ने उनका यौन उत्पीड़न किया और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ऑफिस में उनके असाइनमेंट बदल दिए गए और उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।

बाइडेन ने इस आरोप का खंडन एमएसएनबीसी केबल चैनल के एक कार्यक्रम में किया जो आमतौर पर डेमोक्रेट नेताओं के प्रति नरम रुख रखता है।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि राष्ट्रीय अभिलेखागार किसी भी प्रासंगिक सामग्री को जारी करे, लेकिन डेलावेयर यूनिवर्सिटी को अपने अभिलेखागार से दस्तावेज जारी करने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि इसमें कर्मियों का मामले के डॉक्यूमेंट नहीं हैं।

बाइडेन को 2019 में रीड समेत कई महिलाओं द्वारा अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह कहकर आरोपों से पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें बातचीत के दौरान लोगों को स्पर्श करके बात करने की आदत है।

बाइडेन ने कहा, “अगर मैंने किसी को असहज महसूस कराया है तो मुझे इस बारे में बुरा लग रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैंने जो कुछ भी किया है उसके लिए मुझे खेद नहीं है। मैं जानबूझकर किसी पुरुष या महिला के प्रति कभी अशिष्ट नहीं रहा।”

कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को बाइडेन के बचाव में आए।

उन्होंने कहा, “ये आरोप झूठे हो सकते हैं। मुझे इन झूठे आरोपों के बारे में सब पता है। मुझ पर कई बार झूठे आरोप लगाए जा चुके हैं।”

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022