जॉन डियर ने सबसे छोटा ट्रैक्टर लांच किया

Follow न्यूज्ड On  

 पुणे, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| दुनिया के एक सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता जॉन डियर ने मंगलवार को छोटी जोत के खेतों के लिए दुनिया का सबसे छोटा ट्रैक्टर 3028ईएन लांच किया, जिसकी क्षमता 28 एचपी की है और यह फोर-व्हील ड्राइव प्रौद्योगिकी से लैस है।

 कंपनी ने यहां कहा कि 3028ईएन ट्रैक्टर को जॉन डियर इंडिया ने विकसित किया है, जो फलों और धान की खेती के लिए उपयुक्त है। जॉन डियर पिछले 20 सालों से भारतीय बाजार में है और कंपनी ने भारतीय किसानों को अधिक उत्पादक बनाने के लिए अत्याधुनिक फैक्टरियों, नवोन्मेषी उत्पादों, और नई सेवाओं में निवेश किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश नाडिगर ने कहा, “भारत में हमारी यात्रा की शुरुआत 20 साल पहले हुई थी और हमने कई उन्नत फीचर्स लांच किए, जिसमें पॉवर स्टीयरिंग, ऑयल इमस्र्ड डिस्क ब्रेक, प्लनेटरी रिडक्शन, फोर्स फीड लुब्रिकेशन और हाई टार्क मशीनें शामिल हैं। हमने इन फीचर्स को सबसे पहले लांच किया था, जो अब उद्योग का मानक बन चुका है।”

उन्होंने कहा, “हमने समग्र कृषि समाधान के लिए फसल मूल्य श्रंखला भागीदारों के साथ साझेदारी की है और रोलओवर प्रोटेक्शन और सीट बेल्ट जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधाओं को भी पेश किया है।”

जॉन डियर का पुणे और देवास में ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्र है, पंजाब के सरहिंद में हार्वेस्टर विनिर्माण संयंत्र है और पुणे में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम विनिर्माण संयंत्र, पुणे में ही इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी सेंटर तथा नागपुर में पुर्जा आपूर्ति केंद्र है।

कंपनी के निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश सिन्हा ने कहा, “हम विभिन्न प्रकार के कृषि-जलवायु स्थितियों और फसल प्रकारों के लिए जॉन डीयर उत्पाद बनाते हैं और यह भारत में हमारे विकास के लिए महत्वपूर्ण है। जॉन डीयर फाइनेंशियल सर्विसेज पारदर्शिता, गति और सुविधा प्रदान करता है।”

नाडिगर ने कहा कि मेड-इन-इंडिया ट्रैक्टर्स और हार्वेस्टर्स का 110 से ज्यादा देशों को निर्यात किया जाता है। जॉन डीयर इंडिया लगातार 15 सालों से एक्सपोर्ट एक्सीलेंट प्रमोशन कौसिंल पुरस्कार हासिल करता आ रहा है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022