इस खूबसूरत जगह पर बस 85 रुपए में मिल रहा है आलिशान घर, विदेश में खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी, जानिए कैसे

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: घर खरीदना इन दिनों बेहद मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से बहुत से लोगों का घर खरीदने (Buying house) का सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में आपको पता लगे कि एक जगह ऐसी भी है जहां पर बस 73 रुपए से 85 रुपए के बीच आप आलिशान घर के मालिक बन सकते हैं। आपको यकीन नहीं होगा। मगर भारत (India)  से हजारों किलोमीटर दूर इटली (Italy) में ऐसा हो रहा है। इस खूबसूरत देश में लोग बस एक यूरो देकर अपना घर (own home) होने का सपना पूरा कर रहे हैं। इटली (Italy) के गांवों में इन दिनों घर के लिए इस डील ने लोगों का दिल जीता हुआ है।

इटली के सिसली में खूबसूरत घर

ठीक एक साल पहले कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी ने इटली (Italy) में जमकर तबाही मचाई थी। एक साल बाद यहां के गांवों में घर खरीदने वालों का मेला लगा हुआ है। बस एक यूरो या एक डॉलर से कुछ ज्‍यादा की रकम अदा करके लोग अपने मनपसंद घर के मालिक बन रहे हें।

ऐसे समय में जब प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हों और आपका अपने घर का सपना पूरा न हो पा रहा हो, आपको पता लगे कि एक जगह ऐसी भी है जहां पर बस 73 रुपए से 85 रुपए के बीच आप आलिशान घर के मालिक बन सकते हैं। आपको यकीन नहीं होगा। मगर भारत से हजारों किलोमीटर दूर इटली में ऐसा हो रहा है। इस खूबसूरत देश में लोग बस एक यूरो देकर अपना घर होने का सपना पूरा कर रहे हैं। इटली के गांवों में इन दिनों घर के लिए इस डील ने लोगों का दिल जीता हुआ है।

नॉर्दन आल्‍प्‍स (Northern Alps) के दक्षिण (South) में स्थित सिसली के छोटे-छोटे कस्‍बों में कई घर खाली पड़े हैं। इन घरों के मालिक नए लोगों को आकर्षित करने के मकसद से मनचाही रकम पर घर बेच रहे हैं. घरों को बेचने का एक लक्ष्‍य मर चुके समुदाय में जान फूंकने का काम करना भी है।

दुनिया की खूबसूरत लोकेशन

मास्‍टरकार्ड और जॉर्जियन नेशनल टूरिज्‍म एडमिनिस्‍ट्रेशन की तरफ से एक नई साझेदारी की शुरुआत की गई है। कोविड-19 की वजह से खत्‍म हो चुके पर्यटन को फिर से जीवित करने में मदद करने के उद्देश्‍य से लॉन्‍च हुई यह पार्टनरशिप इस समय सुर्खियों में है।

सिसली समेत पूरे इटली को को दुनिया की रोमांटिक और खूबसूरत लोकेशन में गिना जाता है। जो स्‍कीम यहां पर लॉन्‍च हुई उसकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

एडमिनिस्‍ट्रेशन के पास दिन भर फोन कॉल्‍स आ रही हैं और लोग मेट्रो सिटी की भागदौड़ से दूर यहां पर आकर बसना चाहते हैं। सिसली एडमिनिस्‍ट्रेशन की वेबसाइट क्रैश हो चुकी है।

लोगों ने बना डाले हैं प्‍लान

27 साल की मॉर्गन ग्‍यूहॉट और 31 वर्षीय उनके पति ने बस एक यूरो में मुसोमेली में घर खरीदा है। भारतीय रुपय में एक यूरो की कीमत करीब 86 रुपए है। मॉर्गन के नए घर के रेनोवेशन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।

मॉर्गन फ्रांस की रहने वाली हैं और इतनी कम कीमत पर घर खरीदने वाली वह पहली खरीदार हैं। एक यूरो वाला यह घर अब दोनों का सेकेंड फैमिली होम है।

उन्‍हें जैसे ही 50 स्‍क्‍वॉयर मीटर वाले इस घर के बारे में पता लगा तो उन्‍होंने बिना समय गंवाएं इसे खरीदना बेहतर समझा। दो बेडरूम हॉल किचन वाले घर को मॉर्गन अब अपने सपनों का घर बता रही हैं। उन्‍होंने कहा कि वो अपने बच्‍चों के साथ यहां पर क्रिसमस और गर्मी की छुट्टियों के लिए आना पसंद करेंगी।

पाकिस्‍तान के बिजनेसमैन भी शामिल

जनवरी में जानकारी सामने आई थी कि इटली में लोकल अथॉरिटीज छोड़ दी गई इमारतों को बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पूरी दुनिया से बायर्स की रिक्‍वेस्‍ट्स आने लगी। यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रहने वाले एक पाकिस्‍तानी बिजनेसमैन मोहम्‍मद रमजान ने भी मुसोमेली में घर खरीदा है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022