कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नए अध्यक्ष पर चौधरी ने सोनिया से चर्चा की

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)| हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने शुक्रवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रमुख सोनिया गांधी से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बातचीत की।

  इससे एक दिन पहले ही हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनिया से मिले थे।

किरण चौधरी सोनिया गांधी के आवास पर दिन में करीब 12.30 बजे पहुंचीं। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक वार्ता हुई।

बैठक के बाद चौधरी ने कहा, “हमने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। मैंने उनके समक्ष राज्य के मुद्दों को उठाया और हरियाणा में पार्टी के नए अध्यक्ष पर भी चर्चा की।”

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हरियाणा में नए राज्य इकाई प्रमुख पर फैसला करने के लिए पिछले कुछ दिनों में सोनिया गांधी के साथ कई वरिष्ठ नेताओं की कई दौर की बैठकें हुई हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रदेश इकाई प्रमुख पर फैसला आने वाले अगले दो-तीन दिनों में ले लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि अशोक तंवर और हुड्डा के बीच मतभेद के बाद, पार्टी नए नेता के साथ सामने आ सकती है।

हरियाणा के रोहतक में 18 अगस्त को एक महासभा में अपने संबोधन के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने पार्टी को आगह किया था और अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने व जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022