कांग्रेस सेना को कमजोर करने की चाह रखने वालों की मदद कर रही : मोदी

Follow न्यूज्ड On  

 रायबरेली (उत्तर प्रदेश), 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर सेना को कमजोर करने की चाहत रखने वाले लोगों की सहायता करने का आरोप लगाया।

 मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार व यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की मॉर्डन रेल फैक्टरी द्वारा निर्मित 900वें कोच व हमसफर रैक को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज देश में दो गुट हैं। एक सरकार का, जो हमारी सेना की ताकत बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। दूसरा गुट किसी भी कीमत पर हमारी सेना को कमजोर करना चाहता है।”

उन्होंने कहा, “देश साक्षी है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं।”

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट तौर पर यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संदर्भ में की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘देश इस तरह के लोगों को देख रहा है, जिन्हें भारत के खिलाफ काम कर रहे देशों से समर्थन मिल रहा है।’

उन्होंने कहा, “क्या कारण है कि जब हमारे कुछ नेता बोलते हैं तो पाकिस्तान के लोग तालियां बजाते हैं।”

प्रधानमंत्री ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर ‘रक्षा मंत्रालय की गरिमा, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वायु सेना, फ्रांस व सर्वोच्च न्यायालय पर सवाल उठाने को लेकर’ कांग्रेस पर निशाना साधा।

मोदी ने कहा, “कुछ लोग सिर्फ झूठ स्वीकार करते हैं और झूठ बोलते हैं। उनके लिए देश का रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्री, वायु सेना अधिकारी झूठे हैं। फ्रांस सरकार भी झूठी है। अब, देश का सर्वोच्च न्यायालय भी उनके लिए झूठा है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन, सच्चाई को श्रृंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ हमेशा हारेगा। देश कांग्रेस को सेना के प्रति उसके रवैये को लेकर कभी माफ नहीं करेगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोगों’ को ‘भारत माता की जय’ बोलने में शर्मिदगी महसूस होती है।

उन्होंने कहा, “वे कैसे लोग हैं जो अपने देश की परवाह नहीं करते? मैं जानता हूं कि वे मोदी को अपशब्द कहना चाहते हैं। वे मोदी को भ्रष्टाचार में फंसाना चाहते हैं। लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि वे देश के गौरव को दांव पर क्यों लगाना चाहते हैं? राष्ट्र की सुरक्षा को दांव पर क्यों लगाया जा रहा है?”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022