कानून प्रवर्तन एजेंसियों का झांसा देकर विदेशियों को ठगने वाले 42 लोग गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली के पीरागढ़ी से अवैध रूप से संचालित होता था, जहां कर्मचारियों ने कथित रूप से कानून प्रवर्तन एजेंसी से संबद्ध होने का झांसा देकर अमेरिका और अन्य देशों के विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया है।

उन्होंने कथित रूप से पीड़ितों को बिटकॉइन और गिफ्ट कार्ड के माध्यम से उनका पैसा ट्रांसफर करने को लेकर धोखाधड़ी की।

42 लोगों में से, जिनमें से 26 पुरुष और 16 महिलाएं हैं, को अवैध कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया गया। 90 से अधिक डिजिटल डिवाइसों को 4.5 लाख रुपये नकद के साथ जब्त किया गया।

मौके पर पाए गए सभी डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया गया और 42 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें मालिक, चार टीम लीडर और क्लोजर (यह सुनिश्चित करने वाले जिम्मेदार व्यक्ति कि पीड़ित पैसे ट्रांसफर करे और इस तरह कॉल क्लोज है) रजत, गगन, प्रशांत, एमी और लुसी शामिल हैं।

साइबर क्राइम डीसीपी अनयश रॉय ने कहा, पूछताछ पर, आरोपी व्यक्तियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अमेरिका और अन्य देशों के विदेशी नागरिकों से खुद को विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य सरकारी एजेंसियों जैसे कि सामाजिक सुरक्षा प्रशासन, ड्रग प्रवर्तन प्रशासन (डीईए), और यूएस मार्शल्स सर्विस का सदस्य बताकर संपर्क किया।

अभियुक्तों ने पीड़ितों को बताया कि उनके बैंक खाते और अन्य संपत्तियां फ्रीज की जा रही हैं, क्योंकि उनका विवरण एक अपराध स्थल पर पाया गया है और उनके नाम पर बैंक खाते हैं, जिनके उपयोग से मेक्सिको और कोलंबिया में ड्रग कार्टेल के लिए अवैध लेनदेन किए गए हैं। उन्होंने तत्काल गिरफ्तारी की धमकी देकर पीड़ितों को डराया और धमकाया।

कर्मचारियों का वेतन फ्रेशर लेवल पर 25,000 रुपये से लेकर मैनेजर लेवल पर 75,000 रुपये तक था। बोनस और अन्य प्रोत्साहनों का भी भुगतान किया जाता था।

एक व्यक्ति से वसूली गई अधिकतम राशि लगभग 45,000 डॉलर थी। अधिकांश कर्मचारियों की भर्ती मौजूदा कर्मचारियों की सिफारिशों के आधार पर और कठिन साक्षात्कार पास करने के बाद की गई थी।

इनमें से ज्यादातर देश के विभिन्न कॉलेजों से स्नातक हैं और नौकरी की तलाश में दिल्ली आए थे।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022