Bhabiji Ghar Par Hain: क्‍या सौम्‍या टंडन ने छोड़ा ‘भाभी जी घर पर हैं’, शेफाली जरीवाला बनेंगी ‘अनीता भाभी’?

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) का मनोरंजन जगत पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। फिल्मों से लेकर तमाम टीवी शोज की शूटिंग बंद है। कई टीवी सीरियल्स को भारी नुकसान झेलने के बाद बंद करने की नौबत आ गई। वहीं कई शोज में एक्टर्स को भी रिप्लेस किया गया। इस बीच खबर है कि पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain!)’ की कास्ट में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है और उनकी जगह ‘कांटा लगा गर्ल’ और ‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को साइन किया गया है।

‘टेली चक्कर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सौम्या शो छोड़ने का फैसला कर चुकी हैं और इस सिलसिले में शो के मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है। इसके अलावा हाल ही में सौम्या टंडन ने फीस में कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कोरोना काल में अपने परिवार की सेहत को लेकर भी चिंता जाहिर की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, सौम्या पिछले साल ही मां बनी हैं और कोरोना महामारी के इस काल में वह बच्चे की सेहत को देखते हुए शूट पर लौटने से कतरा रही थीं।

कोरोना के बीच बाहर निकलने को खतरनाक बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि- ‘सच कहूं तो कोरोना वायस के कारण मैं काफी डरी हुई हूं और शूटिंग पर जाने में मुझे डर लग रहा है। क्योंकि, अभी तक इस वायरस की वैक्सीन नहीं आई है। तीन महीने से हम सभी को सावधानी बरतने को कहा जा रहा था, लेकिन अचानक हमें फिर काम पर जाना होगा, जहां आपके आस-पास 30 से 35 लोग होंगे।’

गौरतलब है कि पिछले दिनों सौम्या टंडन की हेयर ड्रेसर और फिर मेकअप मैन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद मेकर्स ने ऐक्ट्रेस को घर पर ही रहने की सलाह दी थी ताकि वह भी सुरक्षित रहें और सेट पर अन्य लोग भी। फिलहाल उनके शो छोड़ने की चर्चा ज़ोरों पर है और शेफाली जरीवाला को उनका रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है।

हालांकि, इस खबर पर अभी तक शेफाली जरीवाला की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जब शेफाली से पूछा गया कि क्या वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में अनीता भाभी का रोल करने वाली हैं तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में फिलहाल कुछ बात नहीं कर सकतीं। ऐसे में इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि अगर सौम्या टंडन शो को अलविदा कहती हैं तो उनकी जगह कौन लेगा।


आसिफ और सौम्या लॉकडाउन में कर रहे हैं अपना ये पसंदीदा काम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022