केरल : लैंगिकवादी टिप्पणी के लिए माकपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

Follow न्यूज्ड On  

पलक्कड़ (केरल), 2 अप्रैल (आईएएनएस)| केरल के अलाथुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रेम्या हरिदास ने मंगलवार को लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के संयोजक ए. विजयराघवन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रेम्या ने विजयराघवन के खिलाफ ‘लैंगिकवादी’ और ‘अशिष्ट’ टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत दर्ज कराने के बाद हरिदास ने मीडिया को बताया, “सोमवार रात को मुझे पता चला कि विजयराघवन ने मुझे निशाना बनाकर अशिष्ट टिप्पणी की है। इसे जुबान फिसलना नहीं कहेंगे बल्कि वह लगातार मेरी छवि खराब के लिए ऐसी ही बातें दोहरा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “माकपा एक तरफ महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने का दावा करती है लेकिन दूसरी तरफ विजयराघवन जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता मेरे बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।”

रेम्या ने कहा, “मैं हैरान हूं कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, जो अक्सर महिलाओं के उत्थान के बारे में बात करते हैं, इस मुद्दे पर चुप हैं।”

सोमवार को यहां समीप ही एक रैली में माकपा नेता विजयराघवन ने कहा था कि ‘अलाथुर से महिला उम्मीदवार’ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के पणक्कड़ सैय्यद हैदरअली शिहाब थांगल और पी.के. कुन्हालीकुट्टी जैसे नेताओं से मिली थीं और ‘मुझे नहीं पता कि उनका अब क्या होगा।’

कुन्हालीकुट्टी को एक दशक तक कथित यौन उत्पीड़न मामले से गुजरना पड़ा था, उन्हें शीर्ष अदालत द्वारा बाद में मामले से मुक्त कर दिया गया था।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमन चांडी सहित कांग्रेस नेताओं ने विजयराघवन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हालांकि, विजयराघवन और माकपा ने आलोचना को सिरे से खारिज कर दिया है।

विजयराघवन ने कहा, “मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो किसी को भी अपमानित करूं और मैं हरिदास को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है और यह केवल एक राजनीतिक भाषण था।”

विजयराघवन संसद के दोनों सदनों के सदस्य रह चुके हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022