केरल में छात्रों के लिए फिर से खुले कॉलेज, यूनिवर्सिटी

Follow न्यूज्ड On  

तिरुवनंतपुरम, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कोविड महामारी के कारण करीब 9 महीने से बंद पड़े केरल के कॉलेज और विश्वविद्यालय सोमवार से छात्रों के लिए सख्त सुरक्षा मानदंडों के साथ फिर से खुल गए हैं।

रविवार के अलावा हफ्ते के बाकी 6 दिनों में कक्षाएं सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। कला और विज्ञान महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, लॉ कॉलेजों के साथ-साथ सभी राजकीय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत लगभग 1,350 उच्च शिक्षण संस्थानों ने कक्षाएं शुरू कर दी हैं। हर कक्षा में 50 फीसदी छात्रों को ही अनुमति दी जाएगी।

तिरुवनंतपुरम के कॉलेज में बीए राजनीति विज्ञान की तीसरे वर्ष के छात्रा पार्वती बाबू ने आईएएनएस को बताया, इतने लंबे समय के बाद अपने सहपाठियों और शिक्षकों से मिलने को लेकर बेताब हूं। पिछले 9 महीने से हम केवल वर्चुअली ही मिल रहे थे।

हालांकि, कुछ शिक्षकों ने कक्षाओं के समय को बढ़ाने के शिक्षा विभाग के फैसले पर असंतोष व्यक्त किया है। राज्य की राजधानी में सरकारी कला महाविद्यालय के शिक्षक थॉमस सेबेस्टियन ने कहा, सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक कक्षाएं होने से शिक्षकों पर काम का बोझ बहुत अधिक रहेगा। इसके अलावा शनिवार को कक्षाएं लगाना भी ठीक नहीं है।

उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव उषा टाइटस ने कहा है कि इतने महीनों के अंतराल की भरपाई करने के लिए नई व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, कामकाज का तरीका विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार होगा, जिसके तहत हफ्ते में 40 घंटे काम करना होता है। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए 16 घंटे, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए 14 घंटे कक्षाओं में देना निर्धारित है।

परिवहन मंत्री ए.ससींद्रन ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पहले ही केरल राज्य सड़क परिवहन निगम से छात्रों को यात्रा में रियायत देने के लिए निर्देश दे दिए हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022