केरल : सोना तस्करी मामले में कस्टम की जांच तेज

Follow न्यूज्ड On  

तिरुवनंतपुरम, 21 सितंबर (आईएएनएस)। केरल के सनसनीखेज सोने की तस्करी मामले की जांच कर रहे कस्टम डिपार्टमेंट ने सोमवार को अपनी जांच के हिस्से के रूप में एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स से यूएई वाणिज्य दूतावास के लिए एक सामान की खेप ले जाने वाले वाहन के मालिक और उसके ड्राइवर से पूछताछ की।

पूछताछ में दोनों ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें बैग में रखे सामान के बारे में कोई जानकारी थी।

बता दें कि कस्टम के अलावा, ईडी और एनआईए भी सोने की तस्करी मामले (गोल्ड स्मगलिंग केस) की जांच कर रही है।

अब यह बात सामने आई है कि सोने की तस्करी में एक गैंग शामिल था, जिसने बैग में पवित्र ग्रंथ कुरान और 1,700 किलोग्राम खजूर यूएई वाणिज्य दूतावास को भेजा था।

मामले में केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के.टी. जलील का भी नाम आ रहा है, जिनसे प्रवर्तन निदेशालय और एनआईए ने पूछताछ की है और अब कस्टम द्वारा बुलाए जाने की पूरी संभावना है।

कस्टम डिपार्टमेंट ने ही गोल्ड स्मगलिंग केस का खुलासा किया था और इस मामले में 5 जुलाई को यूएई वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी पी.एस. सरिथ की पहली गिरफ्तारी की थी। तब से लेकर अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें एक हाई प्रोफाइल महिला स्वप्ना सुरेश भी शामिल हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी भी थीं और बाद में केरल सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ीं।

जलील ने बताया कि वह स्वप्ना सुरेश को जानता था और उसे सिर्फ कुरान और खजूर पहुंचाने के लिए कहा गया, जो उसने किया।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने जलील का बचाव करते हुए उन्हें क्लीन चिट दी और कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया है और उसके इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता है। बता दें कि विपक्ष जलील के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहा है।

जलील के बचाव में सीपीआई के सचिव कनम राजेंद्रम भी उतर गए। उन्होंने कहा कि किसी से पूछताछ के आधार पर इस्तीफा नहीं हो सकता। ऐसा केरल में कभी नहीं हुआ।

राजेंद्रम ने कहा कि चूंकि राज्य में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, इसलिए ये मुद्दा छाया रहेगा और शायद जांच भी लंबी चलती रहे।

–आईएएनएस

एसकेपी/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022