खुला चीन वैश्विक अर्थतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा योगदान देगा

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन ने नया विकास ढांचा पेश किया। कुछ लोगों का कहना है कि चीन द्वार बंद करने के रास्ते पर आगे चल रहा है। क्या वास्तविक स्थिति ऐसी है? बिलकुल नहीं। पेइचिंग विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय विकास अनुसंधान संस्थान के मानद प्रधान, विश्व बैंक के पूर्व वरिष्ठ उप महानिदेशक लीन यीफू ने हाल ही में चीन के नए आर्थिक विकास खाका को लेकर यह बात कही।

इस वर्ष चीन ने घरेलू चक्र की प्रधानता के आधार पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों चक्र के आपसी संवर्धन वाला नया विकास ढांचा पेश किया। यह भविष्य में चीनी आर्थिक विकास के लिए एक रणनीतिक निर्णय है।

लीन यीफू के विचार में नया विकास ढांचा पेश किया जाना चीन के विकास चरण, पर्यावरण, और स्थिति के परिवर्तन का नतीजा है। यह चीन के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और नई स्पर्धा श्रेष्ठ दिखाने का सामरिक और अपरिहार्य विकल्प है, और साथ ही उभय जीत वाला विकल्प भी है।

कोविड-19 महामारी के फैलाव से कुछ देशों के अर्थतंत्र पर बड़ा प्रभाव पड़ा। अंतरराष्ट्रीय व्यापार को भी बाधा पहुंची। विश्व व्यापार संगठन के अनुमान के मुताबिक, 2020 में वैश्विक व्यापार 13 प्रतिशत से 32 प्रतिशत तक कम होगा, सिकुड़न दर संभवत: साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के स्तर से अधिक होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की अनिश्चितता बढ़ने की वजह से चीन का निर्यात भी प्रभावित हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार की मांग कम होने की स्थिति में चीन को घरेलू मांग की क्षमता में तेजी लाने और घरेलू चक्र की जीवन शक्ति को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

लीन यीफू ने कहा कि अतीत में चीन का विकास ज्यादा तौर पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर रहता था। आर्थिक मात्रा के लगातार विस्तार होने, आर्थिक ढांचे में निरंतर बदलने के चलते चीन की घरेलू मांग पर निर्भरता लगातार बढ़ने लगी। आंकड़ों से पता चला है कि साल 2019 में आर्थिक वृद्धि में 57.8 प्रतिशत का योगदान उपभोग को जाता है, जो लगातार 6 सालों में आर्थिक विकास का प्रथम प्रेरित शक्ति बन चुकी है।

लीन यीफू के विचार में चीन में आय स्तर, आर्थिक मात्रा और सेवा उद्योग का अनुपात और बढ़ने से भविष्य में चीनी अर्थतंत्र घरेलू बाजार पर ज्यादा निर्भर रहेगा। यह परिवर्तन की एक स्वाभाविक और क्रमिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि इधर के सालों में वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए चीन का योगदान करीब 30 प्रतिशत बनता रहा है। नए विकास ढांचे में एक लगातार खुलने और खुलेपन को विस्तार करने वाला चीन वैश्विक अर्थतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा योगदान देगा।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022