ख्वाजा ने आस्ट्रेलिया में स्पिनरों की स्थिति पर चिंता जताई

Follow न्यूज्ड On  

सिडनी, 9 मई (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की अनुबंध सूची से बाहर किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने देश में स्पिनरों की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि क्वालीटी स्पिनरों के न होने से देश की कमी उजागर हो सकती है, जैसे कि शेन वॉर्न के संन्यास के बाद हुई थी।

ख्वाजा का मानना है कि क्वींसलैंड के उनके टीम साथी मिशेल स्वेप्सन स्टार आफ स्पिनर नाथन लियोन के अलावा दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। स्वेप्सन ने हालांकि आस्ट्रेलिया के लिए अब तक केवल एक ही अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेला है।

हालांकि, वह स्वेप्सन को घरेलू स्तर पर गेंदबाजी करने से संकोच करते हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया में पिच की स्थिति अक्सर स्पिनरों के अनुकूल नहीं होती है।

ख्चाजा ने फोक्स स्पोटर्स न्यूज से कहा, ” यह वास्तव में कठिन है। यहां तक कि मेरे लिए भी एक कप्तान के रूप में, उन्हें (स्वेप्सन) खेल में लाना बहुत मुश्किल है। खासकर तब जब गेंद चारों ओर लहरा रही होती है और हम हरी पिच पर खेल रहे होते हैं।”

उन्होंने कहा, ” वह हमेशा हमारी टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्हें हमेशा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि विकेट कैसी है क्योंकि वह इतने अच्छे गेंदबाज जो हैं। लेकिन कभी-कभी उन्हें मैच में खेलाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि विकेट वास्तव में स्पिनरों के अनुकूल नहीं होती है।”

ख्वाजा ने कहा, ” आस्ट्रेलिया में स्पिनरों की स्थिति पर मुझे चिंता होती है। यहां हमें सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि हमारे पास नाथन लियोन के रूप में एक पूर्ण प्रतिभा है। लेकिन उसके बाद कौन आ रहा है?।”

वॉर्न के संन्यास लेने के बाद से आस्ट्रेलिया अब तक 14 से अधिक स्पिनरों को आजमा चुका है, लेकिन लियोन ही उनमें लगातार टीम के लिए उपलब्ध होते रहे हैं। उन्होंने अब तक 96 टेस्ट, 29 वनडे और दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

– – आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022