किसान आंदोलन के कारण युवराज नहीं मना रहे जन्मदिन, फिर भी मिल रही हैं बधाइयां

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत की दो विश्व कप जीत के हीरो रहे युवराज सिंह का शनिवार को जन्मदिन है लेकिन यह स्टार किसान आंदोलन के कारण अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। युवराज ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

युवराज ने ट्विटर पर अंग्रेजी, हिन्दीं और पंजाबी भाषा में बयान जारी किया है।

उसमें लिखा है, इस साल, मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाए, हमारे किसानों के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता। है।

युवराज ने अपने पिता के बयान पर भी अपना पक्ष रखा और लिखा, मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे पिता योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरह से उनकी सोच से सहमत नहीं है।

युवराज के पिता योगराज सिंह ने इस बार नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अत्यधिक निंदनीय, भड़काऊ और अपमानजनक भाषण देकर सबके भावनाओं को ठेस पहुचायी है।

अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला करने के बाद भी युवराज के लिए शुभकामनाएं आना बंद नहीं हुई हैं।

महान बल्लेबाज सचिन ने युवराज को बधाई देते ट्वीट किया, जन्मदिन मुबारक हो युवी। आपको साल फर खुशियां, स्वास्थ और सफलता मिले। जल्दी मिलेंगे।

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने युवराज के साथ बिताए पलों का एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें बधाई है।

इस वीडियो में हरभजन ने युवराज को बधाई देते हुए कहा है, हां जी मिस्टर सिंग, रब तैनू खुश रखे। जन्मदिन की मेरे भाई को बहुत सारी मुबारकबाद। खुश रह, तंदुरुस्त रह।

–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022