किसान कांग्रेस प्रमुख ने पद छोड़ा, उप्र में इस्तीफों की झड़ी लगी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)| अपने इस्तीफे पर अडिग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रमुख नाना पटोले और पार्टी के राजस्थान प्रभारी सचिव तरुण कुमार ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उधर, उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी।

पूर्व कांग्रेस सांसद पटोले ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही राहुल गांधी के समर्थन में किसान कांग्रेस के सभी निकायों को भंग कर दिया।

पटोले के अलावा पार्टी के राजस्थान प्रभारी सचिव तरुण कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख को भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश में पार्टी के पदों से इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं कांग्रेस विधायक दल की उपनेता आराधना मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष आर.पी. त्रिपाठी, महासचिव सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला और हनुमान त्रिपाठी, प्रवक्ता दुजेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान, बृजेंद्र सिंह और पंकज तिवारी।

इन नेताओं ने राहुल के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दिया है, ताकि कांग्रेस संगठन को नया स्वरूप देने का रास्ता साफ हो।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद ही इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 280 ब्लॉक कमेटियों को भंग कर दिया था। इतना ही नहीं, पार्टी अध्यक्ष के समर्थन में कई राज्यों के विभिन्न स्तरों के 140 से अधिक पार्टी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था।

गुरुवार को कांग्रेस के विधि एवं आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने इस्तीफा देने के साथ राहुल गांधी से अनुरोध किया था कि वह पार्टी को ‘जुझारू बल’ के रूप में पुनर्गठित करें।

कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की सभी जिला कमेटियों को यह कहकर भंग कर दिया था कि तीन सदस्यीय अनुशासन समिति बनाई जाएगी, जो लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई करेगी।

कांग्रेस ने 19 जून को पार्टी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख और पार्टी प्रभारी को छोड़कर कमेटी को भंग कर दिया था।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022