किसानों को बरगला रहे हैं कुछ राजनीतिक दल : तोमर

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि कुछ राजनीतिक दल कृषि कानून पर कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन किसानों को बरगलाते है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सदन में चर्चा के दौरान सभी विपक्षी दलों ने इन कानूनों की आलोचना की और इन्हें किसान विरोधी बताया, लेकिन न तो किसान यूनियन और न ही विपक्षी दल का कोई नेता यह बता पाया कि इन कानूनों में काला क्या है।

तोमर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल किसानां में भ्रम पैदा कर रहे हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर रविवार को बांदा कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय किसान मेले को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस किसान मेले में उत्तरी क्षेत्र के सात राज्य उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के किसान भाग ले रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने न्यूनम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान और गेंहू का पिछले वर्षों की तुलना में दो से तीन गुना उपार्जन बढ़ाया है।

उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को दलहन, तिलहन और मक्का का भी एमएसपी मिले।

उन्होंने कहा, जल्द ही उत्तर प्रदेश में नए कृषि विज्ञान केंद्रो की स्थापना भी की जाएगी। उप्र में कृषि के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं। मौसम परिवर्तन के संकट को ²ष्टिगत रखते हुए नई किस्म के बीज विकसित करने का काम किया जा रहा है।

तोमर ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की कमी है, लेकिन यहां की भूमि उर्वरा है। उत्तरप्रदेश सरकार ने इस पिछड़े हुए इलाके के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है।

कृषि मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिर्फ भाषण ही नहीं दिया, बल्कि विगत साढ़े छह वर्षों में उनके नेतृत्व में सरकार ने गंभीरता से सतत प्रयास भी किए हैं। लगातार योजनाआंे, कार्यक्रमों और कानूनी बंधन समाप्त करके इसके लिए प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को 10 हजार एफपीओ गठन के माध्यम से उन्नत व लाभकारी कृषि से जोड़ा जा रहा है और गांवों में किसानों को वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिले इसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष बनाया गया है।

इस मौके पर उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन भी मौजूद थे।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022