कल्पंतनदलम : जहां पूर्व चीनी प्रधानमंत्री ने प्रसूति केंद्र खोला था

Follow न्यूज्ड On  

 चेन्नई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसी महीने भारत आने को हैं। अपने दौरे के दौरान वह तमिलनाडु के मामल्लापुरम भी जाएंगे, जहां का निकटवर्ती गांव कल्पंतनदलम यूनेस्को का विरासत स्थल है।

 चीन के पहले प्रधानमंत्री झोउ एनलाई ने सन् 1956 में इस गांव में एक प्रसूति एवं बाल कल्याण केंद्र खोला था। कल्पंतनदलम को उस समय आदर्श गांव के रूप में जाना जाता था।

कई साल पहले ली गई एक तस्वीर में एक पट्टिका दिखती है, जिस पर लिखा है : “चीन गणराज्य के प्रधानमंत्री माननीय श्री चोउ एन-लाइ द्वारा खोला गया प्रसूति एवं बाल कल्याण केंद्र।” यह पट्टिका हालांकि अब खो गई है।

कल्पंतनदलम गांव के रहने वाले वी. स्थलासयनम ने आईएएनएस से कहा, “हाल ही में स्वास्थ्य केंद्र का भवन फिर से बनाया गया, उस क्रम में पुरानी पट्टिका खो गई। लोग इसके ऐतिहासिक महत्व को नहीं समझते।”

कल्पंतनदलम ने आदर्श गांव के रूप में सन् 1954 में नेहरू पुरस्कार जीता था।

मामल्लापुरम से लगभग 10 किलोमीटर दूर इस गांव में उन दिनों बहुत से नामचीन लोग आया करते थे।

यहां पहुंचने वाले विशिष्ट आगंतुकों में झोउ के अलावा अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग जूनियर और राष्ट्रमंडल संसदीय समिति के महासचिव हॉवार्ड डि’इगविल का नाम भी दर्ज है।

कई विदेशी पर्यटक व अन्य लोग भी इस गांव का दौरा किया करते थे, जिसे अब भुला दिया गया है।

कल्पंतनदलम ने प्रथम पंचवर्षीय योजना में शामिल सामुदायिक विकास परियोजना के तहत हुए कार्यो की बदौलत उन दिनों ईष्या करने लायक प्रतिष्ठा अर्जित कर ली थी।

इस गांव में पहली बार कम लागत के मकान बनाए गए थे, फूस के छाजन के बजाय खपरैल छतें बनाई गई थीं। ये सब देश में पहली बार इसी गांव में हुआ था।

इस गांव के सभी 300 घरों में खादी धागों की कताई हुआ करती थी। कल्पंतनदलम ही पहला ऐसा गांव है जहां फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए पहली बार खेती का जापानी तरीका अपनाया गया था।

इस गांव में एक और अग्रणी परियोजना शुरू की गई थी, जिसके तहत पशु प्रजनन एवं वीर्य-सेचन केंद्र बनाया गया था।

कल्पंतनदलम में एक प्रसूति अस्पताल, एक सामुदायिक पुस्तकालय और रेडियो लगा एक पुनर्सृजन केंद्र भी है।

गांव की आगंतुक-पुस्तिका में तत्कालीन जिला कलक्टर जे.एम. लोबो प्रभु की लिखी टिप्पणियों के अनुसार, गांव में कराए गए विकास के सभी कार्यो का श्रेय तत्कालीन ग्राम प्रधान जी. वीराराघवाचारी को जाता है।

वीराराघवाचारी के बेटों में से एक स्थलासयनम ने याद किया, “मेरे पिता अपना पैसा समुदाय के कल्याण पर खर्च किया करते थे। सन् 1965 में उनके निधन के समय उनकी समूची 40 एकड़ जमीन बेचनी पड़ी या गिरवी रखनी पड़ी और परिवार गरीबी की हालत में पहुंच गया।”

देश के इस पहले आदर्श गांव कल्पंतनदलम को अब मगर भुला दिया गया है। उम्मीद है कि चीनी राष्ट्रपति के आगमन से यह गांव एक बार फिर चर्चा में आएगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022