Happy Birthday Bobby Deol: जानिए डेब्यू फिल्म से हिट हुए बॉबी देओल का कैसा रहा फ़िल्मी करियर

Follow न्यूज्ड On  

Happy Birthday Bobby Deol: बॉबी देओल (Bobby Deol) का जन्म 27 जनवरी 1967 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता मशहूर एक्टर धर्मेन्द्र और उनके बड़े भाई भी प्रख्यात अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) हैं।
बॉबी (Bobby Deol) ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं। लेकिन जितनी तेजी से उनका स्टारडम ऊपर गया उतनी ही तेजी से नीचे भी आ गया।

बॉबी देओल (Bobby Deol) की पत्नी तान्या आहूजा दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं। वह लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। आज हम आपको बॉबी के जन्मदिन पर तान्या और उनकी दिलचस्प लवस्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा की दिलचस्प लवस्टोरी

साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉबी देओल ने एक हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की थी। इसके बाद ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’ और ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों से सफलता का स्वाद चखने वाले बॉबी ने कई असफलताओं का भी सामना किया। ये बात कम लोग ही जातने हैं कि उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉबी ने अपने ही पिता की फिल्म ‘धरम वीर’ में काम किया है। बॉबी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से मैनेज करना जानते हैं। वहीं अपने बड़े भाई सनी देओल की वह काफी इज्जत करते हैं।

आपको बता दें कि कि बॉबी और तान्या की पहली मुलाकात मुंबई के एक इटेलियन रेस्टोरेंट में हुई थी। हालांकि उस वक्त तान्या ने उन्हें नहीं देखा था। तान्या को देखते ही बॉबी उन्हें दिल दे बैठे थे। फिर क्या था बॉबी ने पता कराया कि लड़की है कौन? किस्मत अच्छी थी बॉबी को उसका पता मिल गया।


बता दें कि बॉबी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देव आहूजा की बेटी तान्या का फोन नंबर हासिल करने की जुगत शुरू हुई। बॉबी को नंबर मिल गया। उन्होंने कॉल किया तो तान्या ने ही फोन उठाया। दोंनों की बातें शुरू हो गई। धीरे-धीरे बातें प्यार में बदल गई।

फिर एक दिन दोनों उसी होटल में मिले जहां बॉबी ने तान्या को पहली बार देखा था। बॉबी ने घठनों के बल पर बैठकर तान्या को शादी के लिए प्रपोज किया और तान्या का जवाब हां था। दोनों ने अपने घर पर बतायाा और सभी इस रिश्ते से काफी खुश थे। फिर साल 1996 में दोनों शादी के बंधन में बंद गए।

बॉबी देओल का करियर

बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की। पहली ही फिल्म के लिए बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद बॉबी ने लगातार कई फिल्में कीं, जिनमें ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘अजनबी’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, और ‘हमराज’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बॉबी देओल ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने जितनी जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़ी। उतनी ही तेजी से उन्होंने असफलता का स्वाद भी चखा। लेकिन बॉबी ने कभी हार नहीं मानी।

साल 2018 में सलमान खान ने बॉबी देओल को एक बार फिर से खड़े होने का मौका दिया। सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ में सालों बाद बॉबी देओल एक बार फिर नजर आए। ये फिल्म तो बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही लेकिन बॉबी के करियर को एक बार फिर से जिंदगी दे गई। बॉबी देओल का ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म में सभी ने खूब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ भी की। वहीं बॉबी की ‘आश्रम’ सीरीज ने उन्हें एक बार फिर से लोगों के बीच पॉपुलर कर दिया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022