मायावती से लेकर कुंवर भारतेंद्र तक- जानिए बिजनौर लोकसभा सीट के बारे में

Follow न्यूज्ड On  

बिजनौर: बिजनौर भारत के उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर माना जाता है. बिजनौर उत्तर प्रदेश लोकसभा का चौथा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसे किसानों की धरती भी कहा जाता है. बिजनौर का संसदीय क्षेत्र वर्ष 1952 में अस्तित्व में आया था, जिसमें वर्तमान में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं | इसमें से एक सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है | उर्दू साहित्यिक इतिहास में भी जनपद बिजनौर का गौरवशाली स्थान रहा है | नूर बिजनौरी जैसे विश्वप्रसिद्ध शायर इसी मिट्टी से पैदा हुए हैं | चलिए अब हम आपको बताते है, बिजनौर सीट के राजनैतिक इतिहास के बारे में |

बिजनौर सीट का राजनैतिक इतिहास

  1. साल 1952 में हुए प्रथम लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(INC) के स्वामी रामानंद शास्त्री बिजनौर से पहले सांसद चुने गए थे | इसके बाद कांग्रेस ने इस सीट से पांच बार लगातार जीत हासिल की.
  2. 1977 में जनता पार्टी के सांसद की यहां से चुनाव जीता |
  3. 1980 में भारतीय पार्टी की स्थापना के बाद मंगल राम प्रेमी यहां से सांसद बने
  4. 1989 में बहुजन पार्टी की तरफ से मायावती से यहां से चुनाव लड़ा और सांसद चुनी गईं
  5. 1988 में समाजवादी पार्टी की ओमवती देवी यहां से सांसद चुनी गईं
  6. 1999 में बीजेपी ने सपा को इस सीट पर मात दी और शीश राम सिंह देवी सांसद चुनी गई
  7. 2004 से 2009 तक यहां राष्ट्रीय लोक दल के सांसदों का सीट पर कब्जा रहा
  8. 2004 में राष्ट्रीय लोक दल नेता मुंशीराम और 2009 में चौहान संजय सिंह यहां के सांसद रहे
  9. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र ने सपा के शाहनवाज राणा को चुनावी रण में हराया और यहां से सांसद चुने गए

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और दलितों की प्रमुख नेता मायावती ने अपनी राजनीति की शुरूआत बिजनौर जिले से की थी | मायावती ने 1985 में तब बिजनौर की सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था | इस चुनाव मैदान में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार कांग्रेस से और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लोकदल से चुनाव लड़ा था | मीरा कुमार यह चुनाव जीत गई थीं |

मीरा कुमार को 128,086 राम विलास पासवान को 122,747 और मायावती को 61 ,504 वोट मिले थे | मायावती अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ी थी, लेकिन यहाँ से जीत नहीं सकी थी | वर्ष 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में मायावती फिर से बिजनौर लोकसभा से चुनाव लड़ी और पहली बार सांसद बनी |

उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भाजपा के कुंवर भारतेन्दु सिंह हैं. भारतेन्दु सिंह ने समाजवादी पार्टी के शाहनवाज को 2014 के लोकसभा चुनाव में 2 लाख से अधिक वोटों से हराया था.

2014 का गणित; बिजनौर सीट पर

  • सपा दूसरे,
  • बसपा तीसरे नंबर
  • रालोद चौथे नंबर

आपको बता दें, बिजनौर में 51 प्रतिशत आबादी हिंदू और 41 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है | 2014 के चुनाव में 15,62,081 लोगों ने मतदान किया | मतदान में 54 प्रतिशत पुरुष और 45 प्रतिशत महिलाओं ने भागेदारी की थी |

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022