कोहली आईसीसी टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान

Follow न्यूज्ड On  

दुबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को यहां साल 2018 के लिए चुनी गई पुरुषों की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है।

पिछले साल खेले गए 13 टेस्ट मैचों में कोहली ने 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए जबकि 14 वनडे में उन्होंने 133.55 के दमदार औसत से 1,202 रन जड़े। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल पांच शतक लगाए, जबकि वनडे में उनके नाम छह शतक रहे।

कोहली के अलावा, इन टीमों में विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को जगह दी गई है। पंत को टेस्ट जबकि शर्मा और यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया है। भारतीय कप्तान की तरह बुमराह भी दोनों टीमों में स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

कोहली ने कहा, “यह साल बहुत शानदार रहा। मैंने सोचा नहीं था कि मैं इतना अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अगर आपकी मंशा सही हो और आप कड़ी मेहनत करें तो नतीजे आपकी आंखों के सामने होंगे। मेरा इरादा हमेशा किसी भी कीमत पर टीम की मदद करना होता है और तभी ऐसा प्रदर्शन सामने आता है। आप अपनी क्षमता के अनुसार बेहतरीन प्रयास करते हैं, अन्यथा आप ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। 2018 में मैंने यह अनुभव किया।”

इस टीम का चयन आईसीसी वोटिंग अकादमी करती है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों सहित मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के सदस्य शामिल होते हैं।

टेस्ट टीम ऑफ द ईयर :

टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत/कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत/विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)।

वनडे टीम ऑफ द ईयर :

रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत/कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुश्तिफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022