कोहली की बेंगलोर आईपील खिताब की दावेदार : वेंगसरकर (आईएएनएस साक्षात्कार)

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा का विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल में अपने 12 साल के सूखे को खत्म कर इस बार खिताब जीत सकती है। वेंगसरकर ने कहा कि बेंगलोर की टीम जिस तरह की उससे वो खिताब की दावेदार है।

बेंगलोर 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फाइनल खेली है लेकिन अभी तक वह ट्रॉफी नहीं उठा पाई है।

वेंगसरकर ने आईएएनएस से कहा, “इस टी-20 प्रारूप में यह कहना मुश्किल है कि कौन प्रबल दावेदार है। लेकिन मैं कहूंगा कि इस बार बेंगलोर जीतेगी, क्योंकि अभी तक उन्होंने एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल अच्छा करेंगे। उनकी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। इसलिए मेरी दिलचस्पी इस बात में है कि वह टूर्नामेंट में आगे किस तरह से खेलते हैं।”

वेंगसरकर ने हालांकि कहा कि इस तेजी से बदलते हुए टी-20 प्रारूप को लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा, “हां बेंगलोर पसंदीदा टीम हो सकती है- खिताब की दावेदारों में से एक.. लेकिन मैं यह नहीं कह सकता की फलानी टीम पक्के तौर पर जीतेगी। लेकिन वो खिताब की दावेदारों में से एक हो सकती है।”

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2014 में आधा आईपीएल भारत में लोकसभा चुनावों के चलते यूएई में खेला गया था।

यूएई की स्थिति को लेकर पूर्व कप्तान ने कहा, “यूएई में मौसम उमस भरा रहता है। लेकिन यह होना ही था क्योंकि इन महीनों में वहां गर्मियां रहती हैं। भारत में आप 10-12 जगह आईपीएल खेलते हैं और वहां आप तीन जगह ही खेल रहे हैं। इसलिए पिचों में टूट-फूट दिख सकती है। यह दिलचस्प होगा।”

उन्होंने कहा, “स्पिनर पिचों की मदद से बाद में बेहद उपयोगी साबित होंगे। मौसम भी बाद में सुधरेगा, क्योंकि अक्टूबर और नवंबर वहां थोड़े रहते हैं, खासकर शाम को। मैं यह इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मैं शारजाह आदि जगह खेल चुका हूं।”

वहां ओस भी एक बड़ा कारण है जिसके कारण कप्तान टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना पसंद कर रहे हैं।

पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा, “ओस फैक्टर काफी अहम है क्योंकि ओस रहती है तो गेंद को ग्रिप करना मुश्किल हो जाता है, खासकर स्पिनरों के लिए। यह होना ही है। लेकिन आपको ओस हर दिन नहीं मिलती, यह किसी-किसी दिन होती है।”

वेंगसरकर जब कहते हैं कि आईपीएल में स्पिनर काफी अहम हो जाएंगे तो क्या वो इसमें ओस को भी शामिल कर रहे हैं?

उन्होंने कहा, “यह निर्भर करता है। हर दिन ओस नहीं हो सकती, लेकिन जैसा मैंने कहा, टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर अहम हो जाएंगे।”

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022