IPL 2020: आईपीएल खेलने यूएई पहुंची कोलकाता, पंजाब और राजस्थान की टीम

Follow न्यूज्ड On  

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन की शुरूआत 19 सितम्बर से हो जाएगी। ऐसे में आईपीएल की सारी टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए यूएई पहुंचने लगी है। राजस्थान, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें 19 सितंबर से शुरू हो रही इस टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गईं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम विशेष विमान के जरिए दुबई पहुंची क्योंकि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण इस आईपीएल में यही आदर्श होगा। वहीं शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम भी अबुधाबी पहुंच गई जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी।

खिलाड़ियों का यूएई पहुंचने से पहले कई बार कोरोना परीक्षण कराया जा चुका है। इसके बावजूद अब भी सभी खिलाड़ियों को छह दिन के क्ववांरटीन में रहना होगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना की जांच की जाएगी। इस टेस्ट में नेगेटिव आने पर ही सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’का हिस्सा बन अपनी शुरू कर देंगे।

इसके साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जाएगा। इन तीनों टीमों ने रवानगी से पहले अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की फोटो पोस्ट की। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम पूरी तरह से सुरक्षा ‘गियर’में कवर थी।

पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) , चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें आज यूएई पहुंच जाएंगी जबकि अन्य दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इस सप्ताह के अंत में यूएई पहुंचेग।

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों – दुबई, अबुधाबी और शारजाह – में 53 दिन तक खेले जाएंगे। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस बार आईपीएल देरी से शुरू हो रहा है। इस पहले टूर्नामेंट का आयोजन पहले 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस अनिश्चितकाल तक लिए स्थगित कर दिया गया था।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022