कोरोना अब उप्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शहरी और ए-श्रेणी के शहरों में कुछ हद तक कोरोना वायरस का प्रसार स्थिर हो गया है लेकिन दिल्ली की सीमा से लगे जिलों के अब ग्रामीण इलाकों में फैलता नजर आ रहा है।

कन्नौज, औरैया, फरुर्खाबाद, उन्नाव, इटावा, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, बस्ती और अयोध्या जैसे जिलों में अब अधिक कोरोना मामलों रिपोर्ट हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि यह मुख्य रूप से प्रवासी श्रमिकों की वापसी के कारण हुआ है। उनमें भी विशेष रूप से वे जो मेडिकल स्क्रीनिंग से बच गए थे या उन लोगों में जिनमें कोई लक्षण नहीं थे।

उदाहरण के लिए कन्नौज में गुरुग्राम से लौटी एक मां-बेटी की जोड़ी ने छिबरामऊ की गल्ला मंडी क्षेत्र में अपने परिवार के 10 सदस्यों को संक्रमित किया, जो अब ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में बदल गया है। बता दें कि कन्नौज में मंगलवार को 12 मामले दर्ज हुए थे।

बुधवार को 3 और व्यक्तियों में फरुर्खाबाद में कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। औरैया में 5, उन्नाव में 5 और इटावा में 4 रोगियों का पता चला है।

कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कृष्णा स्वरूप ने कहा, “बड़े पैमाने पर शहर से गांवों में आए प्रवासियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और जहां तक निगरानी का संबंध है, यहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है। समुदायिक प्रबंधन की मदद से संक्रमित लोगों को घर से बाहर रखा जा रहा है या अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।”

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थिति भयावह है जहां अधिकांश लोग एक ही कुआं या हैंडपंप का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “जो लोग गांवों में लौट आए हैं, वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। ज्यादातर मामलों में लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, शादी का मौसम शुरू हो रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना मुश्किल होगा।”

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022