कोरोना का कहर : दिल्ली में ‘शराबी’ वाहन चालकों की जांच पर लगी ‘पाबंदी’! चालानों में आई गिरावट

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| कोरोना के कहर के चलते दिल्ली पुलिस ने कुछ समय के लिए राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को छूने पर अस्थाई तौर पर ‘पाबंदी’ लगा दी है। इस बाबत दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को अब से कुछ देर पहले ही एक आदेश जारी किया है।
 

जारी आदेश में कहा गया है कि, “राजधानी की सड़कों पर मौजूद दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाल-फिलहाल कुछ वक्त के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों से दूरी बनायें। इसके लिए तय किया गया है कि, कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी जांच के लिए शराबी वाहन चालक के करीब नहीं जायेगा।”

जारी आदेश में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि यह कदम कोरोना से बचाव के मद्देनजर उठाया गया है।

हालांकि, आईएएनएस द्वारा पूछे जाने पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, “हां, शराबी वाहन चालकों से दूर रहने के लिए ही हाल-फिलहाल को यह रास्ता अपनाया गया है, ताकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोरोना पीड़ित/संदिग्ध के सीधे संपर्क में न पहुंचे।”

उल्लेखनीय है कि जब भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नशे (शराब) की माप के लिए मशीन का इस्तेमाल किसी वाहन स्वामी के मुंह पर करता है, उस वक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उसके बेहद करीब जाना पड़ता है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में लिखा है, “ड्यूटी पर मौजूद दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जब तक दूर से ही देखने भर से इस बात का आभास/अंदाजा न हो जाये कि, संबंधित वाहन चालक शराब के नशे की हालत में है, तब तक उसे करीब जाकर या फिर रोककर उसकी जांच करने से बचें।”

दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने इस आदेश के साथ ही एक चालान तालिका भी जारी की है। इस चालान तालिका में फरवरी और मार्च के पांच दिन के ऐसे चालानों का आंकड़ा दिया गया है, जो शराब पीकर वाहन चलाने से संबंधित हैं। 14 फरवरी 2020 से 18 फरवरी तक राजधानी में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ 265 चालान काटे गए थे। जबकि 14 मार्च से 18 मार्च तक यानि इस महीने (कोरोना फैलने के बाद से अब तक) इस श्रेणी में पांच दिनों के अंदर काटे गये चालानों की संख्या महज 19 ही आई है। दोनों महीनों के इन पांच दिनों के आंकड़ों से पता चलता है कि ट्रैफिक पुलिस ने शराबी वाहन चालकों से किस तरह दूरी बना ली है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022