कोरोनावायरस : बिहार में 121 संदिग्ध, 68 लोग निगरानी में

Follow न्यूज्ड On  

 पटना, 5 मार्च (आईएएनएस)| बिहार में स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

बिहार में अब तक 121 संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा गया, जिसमें से 53 लोगों ने निगरानी का समय पूरा कर लिया है। फिलहाल 68 लोग अभी निगरानी में हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के लिए विशेष रूप से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कोरोना वायरस पर सतर्कता को लेकर 26 जनवरी से इसकी निगरानी रखी जा रही।

मंगल पांडेय ने कहा कि अभी तक बिहार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना को लेकर 50 लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए जिसमें से 47 की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि अब तक 121 लोगों को 14 दिनों के लिए निगरानी में रखा गया है, जिसमें से अब तक 53 लोगों ने 14 दिन का समय पूरे होने पर छुट्टी दे दी गई है। जबकि अभी 68 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसमें से अधिकांश लोगों को ‘होम आइसोलेशन’ में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर गया और पटना हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की जा रही। अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। नेपाल सीमा के 49 प्वाइंट पर स्क्रीनिंग किया जा रहा है। अब तक 1़ 12 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

पांडेय ने कहा कि अब तक किसी में भी कोरोना वायरस की जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, “रक्त नमूने को जांच के लिए पुणे और कोलकाता भेजा गया है, लेकिन अब पटना के आरएमआरआई में जांच की व्यवस्था हो गई है।”

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कलेज में रक्त नमूने लेने की व्यवस्था की गई है। गया में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, क्योंकि गया में सबसे ज्यादा पर्यटक आते है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी को इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की तत्काल बैठक करने का निर्देश दिया तथा कोरोना से सावधानी बरतने की जानकारी देने के लिए कहा गया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022