कोविड-19 : भारत में 27,892 हुआ कुल आंकड़ा, 872 मौतें

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में कोरोनावायरस महामारी के चलते मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण के कारण 872 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मॉनिर्ंग अपडेट में कहा, “वर्तमान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार 835 है। अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 6 हजार 184 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना महामारी के चलते 872 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक संक्रमित अन्य देश में गया है।”

हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां 342 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 8 हजार 68 है। इसके बाद 151 मौतों सहित कुल 3 हजार 301 मामलों के साथ गुजरात और 54 मौतों सहित कुल 2 हजार 918 मामलों के साथ दिल्ली का स्थान है।

कोरनावायरस संक्रमण के राजस्थान व मध्यप्रदेश में क्रमश: 2 हजार 185 और 2 हजार 96 मामले दर्ज किए गए हैं।

एक हजार के आंकड़े को पार करने वाले राज्यों में तमिलनाडु (1,885), उत्तर प्रदेश (1,868), तेलंगाना (1,002) और आंध्र प्रदेश (1097) शामिल हैं।

अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं उनमें पश्चिम बंगाल (649), पंजाब (313), कर्नाटक (503), जम्मू एवं कश्मीर (523), केरल (458), हरियाणा (289), बिहार (274), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (33), चंडीगढ़ (30), छत्तीसगढ़ (37), झारखंड (82), लद्दाख (20), ओडिशा (103), पुडुचेरी (7), हिमाचल प्रदेश (40) और उत्तराखंड (50) शामिल हैं ।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022